Baramati Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर दो महिलाओं के बीच मुकाबला रहा। इनके बीच काफी उठापटक देखने के लिए मिली। इस सीट से अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद गुट से सुप्रिया सुले चौथी बार मैदान में थीं। इस बार सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 154701 वोटों से जीत दर्ज की है। सुप्रिया को 724750 वोट मिले हैं। वहीं, सुनेत्रा को 570049 वोट मिले हैं।

Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड? इंडिया गठबंधन का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल्स

शरद पवार का गढ़ रहा है बारामती

बारामती लोकसभा 1957 से 1971 तक कांग्रेस के खाते में जाते रही। बारामती के इसी लोकसभा से शरद पवार छह बार सदन पहुंच चुके हैं। अजीत पवार भी 1991 के लोकसभा में यहां से चुनाव जीत चुके हैं। साल 2009 ,2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले यहां से चुनाव जीतते आ रही है।

Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में कौन जीत रहा है? बीजेपी-कांग्रेस में चुनावी घमासान, पल-पल की अपडेट लाइव

लोकसभा चुनाव 2014 में बारामती का परिणाम (Baramati Lok Sabha Elections Result 2014)

2014 में लोकसभा चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जानकर को चुनाव हराकर दूसरी बार सांसद बनी थी। इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले को 5.21 लाख वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे राष्ट्रीय समाज पक्ष के उम्मीदवार महादेव जनकर को 4.51 फीसदी वोट मिले।

पार्टी प्रत्याशीवोट
राकांपा सुप्रिया सुले5,21,562
राष्ट्रीय समाज पक्ष महादेव जनकर4,51,843

लोकसभा चुनाव 2019 में बारामती का परिणाम (Baramati Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले ने जीत का हैट्रिक लगाते हुए बीजेपी के कंचन राहुल कूल को चुनाव हराया था। चुनाव में सुप्रिया सुले को 6.86 लाख और बीजेपी की कंचन राहुल को 5.30 लाख वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशी वोट
एनसीपी सुप्रिया सुले6,86,714
बीजेपी कंचन राहुल5,30,940