लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश की बांदा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। बांदा सीट पर समय-समय पर हर पार्टी को जीतने का मौका मिला है। पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी का इस सीट पर कब्जा था। मगर इस बार बाजी पलट गई है और कृष्णा देवी पटेल ने लोकसभा सीट अपने नाम कर ली है। कृष्णा देवी ने 71210 वोटों से बढ़त हासिल की है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Watch Here । Lok Sabha Election Results 2024 LIVE

बांदा सीट पर पिछली बार क्या नतीजे?

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में बीजेपी के आर के सिंह पटेल और समाजवादी पार्टी के श्याम चरण गुप्ता के बीच में सीधा मुकाबला था जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में आर के सिंह पटेल को 477926 वोट मिले थे, वही श्याम चरण गुप्ता को 418,988 वोट प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर बांदा सीट पर कांग्रेस रही थी।

UP Lok Sabha Seats Result 2024 LIVE: Watch Here

2014 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
भैरो प्रसाद मिश्रा (बीजेपी)342066
आरके सिंह पटेल (बसपा)189730
बाल कुमार पटेल (सपा)189730

इस बार कौन उम्मीदवार?

बांदा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर हिंदू, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निर्णायक भूमिका निभाते हैं। बीजेपी ने बांदा सीट से एक बार फिर आरके सिंह पटेल को ही मौका दिया है। समाजवादी पार्टी की बात करें तो उनकी तरफ से बांदा सीट से इस बार शिव शंकर सिंह को मौका दिया गया है, वही बसपा की तरफ से मयंक द्विवेदी मैदान में खड़े हैं।

2019 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
आरके सिंह पटेल477926
श्यामा चरण गुप्ता418988
बालकुमार पटेल75438

अब इस मुकाबले में किसकी जीत होती है, कौन हार जाता है, ये चार जून को साफ हो जाएगा। यूपी की ये सीट हमेशा से ही दिलचस्प मुकाबला दिखाती रही है, उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी मुकाबला कड़ा रहेगा।