Ballia Lok Sabha Chunav Result 2024: देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वोटों की गिनती हो चुकी है। पूर्वांचल के इस विषेश सीट बलिया पर सबकी नजर बनी हुई थी। बलिया में बीजेपी के नीरज शेखर हार गए हैं तो वहीं सपा के सनातन पांडे 43384 वोटों से जीत गए। सनातन पांडे को कुल 467068 वोट मिले तो नीरज शेखर को 423684 वोट मिले।

बता दें कि बलिया बिहार से सटा हुआ क्षेत्र हैं। हालांकि बलिया लोकसभा बलिया, गाजीपुर दोनों जिलों में फैली हुई है। वहीं विधानसभा की बात करें तो इसमें गाजीपुर की जहुराबाद और मोहम्मदाबाद सीट है। जबकि बलिया की फेफना, बलिया नगर और बैरिया विधानसभा सीट है।

पार्टीप्रत्याशीकौन आगे
बीजेपी नीरज शेखर423684
सपासनातन पांडे 467068 (+ 43384 से आगे)
बसपा  लल्लन सिंह यादव85205

अभी वर्तमान में बलिया से लोकसभा सांसद भाजपा के विरेंद्र सिंह मस्त हैं। हालांकि इस बार बीजेपी ने उनकी जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को चुनावी मैदान में उतारा है। नीरज शेखर साल 2008 में हुए उपचुनाव और 2009 के आम चुनाव में बलिया से लोकसभा का चुनाव जीत चुके है। यानी इस बार नीरज शेखर जीत की हैट्रिक लगाने उतरे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने सनातन पांडे को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है।

दिलचस्प होने वाला है बलिया का परिणाम

जहां एक तरफ नीरज शेखर के चुनावी मैदान में आने से चुनावी लड़ाई दिलचस्प बताई जा रही है। वहीं सपा ने एक बार फिर ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है। सपा प्रत्याशी सनातन पांडे साल 2007 में बलिया की चिलकहर विधानसभा से विधायक चुने गए थे। जबकि बसपा ने सपा के वोट में सेंधमारी के लिए लल्लन सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। जो साल 1999 के करगिल जंग में हिस्सा ले चुके हैं।

बलिया लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Ballia Lok Sabha Election Result 2019)

वहीं लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने विरेंद्र सिंह मस्त ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने सपा के वर्तमान प्रत्याशी सनातन पांडे को ही करीब 15 हजार वोटों से हराया था। जहां मस्त को 4,69,114 वोट मिले थे। वहीं सपा के सनातन को 4,53,595 वोट मिले थे। इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विनोद को 35,900 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीविरेंद्र सिंह मस्त4,69,114
सपासनातन पांडे4,53,595
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टीविनोद35,900

बलिया लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Ballia Lok Sabha Election Result 2014)

जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भरत सिंह चुनावी मैदान में थे। जबकि उनका सामना उस समय वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर से ही था। जबकि वर्तमान में गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी कौमी एकता दल के बैनर तले चुनावी ताल ठोक रहे थे। लेकिन जब चुनाव का परिणाम आया तो उस समय भरत सिंह को 3,59,760 वोट मिले। जबकि सपा प्रत्याशी नीरज शेखर को 2,20,324 वोट मिले। वहीं अफजाल अंसारी को 1,63,943 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीभरत सिंह3,59,760
सपानीरज शेखर2,20,324
कौमी एकता दलअफजाल अंसारी1,63,943