Baharampur Lok Sabha Chuna 2024: कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से अधीर रंजन चौधरी को करारी हार मिली है। यहां से पूर्व क्रिकेटर रहे यूसुफ पठान ने टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल की है। शुरुआती रुझान में कुछ देर तक अधीर रंजन चौधरी आगे रहे लेकिन बहुत जल्दी यूसुफ पठान ने उनके बछाड़ते हुए अपनी बढ़त बनाई और अधीर रंजन को 85,328 वोटों से हरा दिया। यूसुफ पठान को इस चुनाव में 5,22,974 वोट मिले। जबकि अधीर रंजन चौधरी को 4,37,646 वोट मिले।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

इस बार कौन हैं प्रत्याशी?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन में होने के बावजूद टीएमसी ने बहरामपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा था यूसुफ पठान ने इस सीट पर हरि रंजन चौधरी को टक्कर देने के लिए जमकर चुनाव प्रचार भी किया था। ऐसे में अभी देखना टाइम होगा कि आज शाम जब नतीजे आते हैं तो अधीर रंजन चौधरी का इस बार का चुनावी नतीजा क्या होगा।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसअधीर रंजन चौधरी
टीएमसीयूसुफ पठान
बीजेपीनिर्मल कुमार साहा

लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम (Loksabha Election 2019 Results)

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की जीत का अंतर 81,000 वोटों का रहा था। अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी नेता अपूर्वा सरकार को हराया था। तीसरे नंबर पर बीजेपी नेता कृष्णा जॉयदार रही थीं। बता दें कि कि पिछले चुनावों में इस सीट पर अधीर को 5,91,147 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसअधीर रंजन चौधरी5,91,147
45.47%
टीएमसीअपूर्वा सरकार5,10,410
39.26%
बीजेपीकृष्णा जॉयदर आर्य1,43,038
11.00%

लोकसभा चुनाव 2014 परिणाम (Loksabha Election 2014 Results)

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद करें तो मोदी लहर के बावजूद पश्चिम बंगाल में बीजेपी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ था 2014 बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 50% से ज्यादा वोटो के साथ लोकसभा की सीट पक्की कर ली थी, वहीं सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता इंद्रनील सेन 19% वोटो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसअधीर रंजन चौधरी5,83,549
50.54%
टीएमसीइंद्रनील सेन2,26,982
19.69%
आरएसपीप्रमोद सी मुखर्जी2,25,699
19.54%