Aonla Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट से सपा ने बीजेपी को हरा दिया है। यहां सपा के नीरज मौर्या के सामने भाजपे के धर्मेंद्र कश्यप हार गए हैं। जबकि सपा ने पीडीए के उम्मीदवार के तौर पर नीरज मौर्य को चुनावी मैदान में उतारा था। रूहेलखंड क्षेत्र की इस सीट पर पिछले दो चुनावों में बीजेपी को फायदा देखने को मिला था।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

एक नजर आंवला सीट पर…

आंवला लोकसभा सीट की बात करें तो इस क्षेत्र में आंवले की खूब खेती होती है। इसीलिे इसे आंवला लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है। पिछले चुनाव के दौरान यहां से बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप ने ही जीत दर्ज की थी और बीजेपी ने एक बार फिर उन पर ही अपना विश्वास जाहिर किया है। धर्मेंद्र कश्यप बीजेपी के कद्दावर चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में आज चुनाव नतीजों के दिन उनकी साख पर ही बीजेपी की साख निर्भर कर रही है।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

क्रम संंख्याआंवला लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीधर्मेंद्र कश्यप
2सपानीरज मौर्य
3बसपाआबिद अली

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो आंवला संसदीय सीट पर बीजेपी ने अपने सीटिंग सांसद धर्मेंद्र कश्यप को फिर से मौका दिया और मैदान में उतारा है। धर्मेंद्र कश्यप के सामने चुनाव में सपा और बसपा की साझी उम्मीदवार रुचि वीरा खड़ी थीं। धर्मेंद्र कश्यप ने 50 फीसदी से अधिक वोट यानी 537,675 वोट हासिल की जबकि रुचि वीरा के खाते में 4,23,932 वोट आए थे। कांग्रेस के कुंवर सर्वराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे। धर्मेंद्र कश्यप ने आसान मुकाबले में रुचि को 113,743 मतों के अंतर से हरा दिया।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1धर्मेंद्र कश्यपबीजेपी537675
51.07
2रुचि वीराबसपा423932
40.26%
3कुवर सर्वराज सिंहकांग्रेस62548
5.94%

2014 लोकसभा चुनाव परिणाम

इससे पहले 2014 के आम चुनावों का जिक्र करें तो उस बार फिर भी बीजेपी का भरोसा धर्मेंद्र कश्यप ही थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कुंवर सर्वराज सिंह को 1,38,429 मतों के अंतर से हराया था।धर्मेंद्र कश्यप को 4,09,907 वोट मिले तो सर्वराज सिंह को 2,71,478 वोट मिले।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1धर्मेंद्र कश्यपबीजेपी409907
24.79%
2कुंवर सर्वराज सिंहसमाजवादी पार्टी271478
16.42%
3सुनीता शाक्यबीएसपी190200
11.5%