Amravati Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट सभी की नजर टिकी थी। इस सीट पर कांग्रेंस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। यहां से बीजेपी की सांसद नवनीत कौर राणा एक बार फिर से चुनावी मैदान में थीं लेकिन, इस बार वो इस सीट पर कमल खिलाने में असफल रहीं। यहां से कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 19731 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 526271 वोट मिले और नवनीत 506540 वोट जुटा पाने में कामयाब हो पाईं।

Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड? इंडिया गठबंधन का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल्स

महिला उम्मीदवार के जीतने का है रिकॉर्ड

अमरावती लोकसभा 1952 से 1984 तक के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कब्जे में रही। 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार कम्युनिस्ट पार्टी ने यहां से जीत का स्वाद चखा। साल 1991 में यहीं से भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल लोकसभा पहुंची थी। अमरावती लोकसभा के लिए कहा जाता है की आजतक इस लोकसभा क्षेत्र से कोई भी महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं हारी है।

Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में कौन जीत रहा है? बीजेपी-कांग्रेस में चुनावी घमासान, पल-पल की अपडेट लाइव

अमरावती लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Amravati Lok Sabha Elections Result 2014)

2014 के लोकसभा चुनाव में शिव सेना के आनंदराव अडसुल ने एनसीपी की उम्मीदवार नवनीत कौर राणा को हराकर लोकसभा में दुबारा पहुंचे थे। इस चुनाव में शिवसेना के आनंदराव अडसुल को 4,67,212 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहीं एनसीपी की नवनीत कौर राणा रहीं।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाआनंदराव अडसुल4,67,212
एनसीपीनवनीत कौर राणा3,29,280
बसपागुणवंत देवपारे98,200

अमरावती लोकसभा चुनाव 2019 (Amravati Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नवनीत कौर राणा चुनावी मैदान में थी। इस चुनाव में उन्होंने शिवसेना के प्रत्याशी आनंदराव अडसुल को लगभग 36 हजार मतों से चुनाव हराया और पहली बार सांसद बनीं। नवनीत कौर राणा के पति रवि राणा अमरावती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बडनेरा विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं।

पार्टीप्रत्याशीवोट
निर्दलीयनवनीत कौर राणा5,10,947
शिवसेनाआनंदराव अडसुल4,73,996
वीबीएगुणवंत देवपारे65,135