Ahmedabad West Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों में गुजरात की अहमदाबाद वेस्ट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दिनेश मकवाना ने 2.86 लाख वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर ली है। 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। दिनेश भाई मकवाना पहली बार इस सीट से उम्मीदवार बने थे। उन्होंने कांग्रेस के भरत योगेंद्र मकवाना को 286437 वोटों के अंतर से हरा दिया है। दिनेश मकवाना को कुल 611704 वोट मिले जबकि भारत योगेंद्र मकवाना को 325267 वोट मिले। बीएसपी के अनिल कुमार वसंत भाई वघेला 9600 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अहमदाबाद वेस्ट की 2024 लोकसभा चुनाव रिजल्ट

उम्मीदवारपार्टीवोट प्राप्तजीत/हार का मार्जिन
दिनेश भाई मकवानाबीजेपी611704 286437
भरत योगेंद्र मकवानाकांग्रेस325267 286437

2014 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
डॉ.क‍िरीट पी सोलंकी6,17,104
ईश्वर भाई धाना भाई मकवाना2,96,793

अहमदाबाद पश्चिम सीट असल में परिसीमन के बाद 2008 में बनी थी और उसके बाद 2009 में पहली बार यहां पर लोकसभा चुनाव हुए जिसमें भाजपा ने जीत हासिल की। पिछले लोकसभा चुनाव में भी डॉ.क‍िरीट पी सोलंकी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हरा दिया था। वैसे दिलचस्प बात ये है कि लोकसभा चुनाव में जरूर ये सीट बीजेपी के खाते में जाती है, लेकिन जब विधानसभा चुनाव होते हैं तो इसी क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा भी देखने को मिल जाता है। अहमदाबाद पश्चिम की जमालपुर खड़िया और डन‍िल‍िम्‍बडा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा चल रहा है।

2019 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
डॉ.क‍िरीट पी सोलंकी6,41,622
राजू परमार325267

अहमदाबाद पश्चिम सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर सबसे ज्यादा प्रभाव एससी वर्ग का है जिनकी संख्या 11 प्रतिशत के करीब बताई जाती है। एसटी समाज के लोगों की भी स्पीड पर अच्छी उपस्थिति है।

2024 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
दिनेश मकवाना (बीजेपी)2.86 लाख
योगेंद्र मकवाना (कांग्रेस) 3,20,076