लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। अब तक के जो रुझान सामने आए हैं, उनमें एनडीए की सरकार बनती जरूर दिखाई दे रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन ने भी कड़ी टक्कर देने का काम किया है। उसी वजह से कई बड़े राज्यों में एनडीए को सीधी चोट पहुंचती दिख रही है। आम आदमी पार्टी ने इस बार पंजाब में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया है। दिल्ली में जरूर उसका खाता खुलता नहीं दिख रहा, लेकिन अभी इस समय पंजाब की तीन सीट पर वो आगे चल रही है।

पंजाब में आप का प्रदर्शन

हरियाणा की बात करें तो इस समय आम आदमी पार्टी होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर में लीड लेती दिख रही है। होशियारपुर में आप के सुशील गुप्ता 25345 वोटों से आगे चल रहे हैं, आनंदपुर साहिब में मिलविंदर सिंह कंग 6112 वोटों से आगे चल रहे हैं, इसी तरह संगरूर में गुरमीत सिंह मीत हय्यर 140248 वोटों से आगे दिख रहे हैं। अगर हरियाणा की बात करें तो वहां पर आम आदमी पार्टी एक सीट पर अपनी बढ़त बनाती दिख रही है।

राजस्थान में भी आप को कुछ वोट

आम आदमी पार्टी ने इस बार राजस्थान में भी कुछ वोट हासिल किए हैं। थोड़ी देर के लिए पार्टी एक सीट पर लड़ाई में भी दिखी, लेकिन अब फिर मुकाबला बीजेपी बनाम कांग्रेस का दिखाई दे रहा है। दूसरे राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बड़ा खेल हुआ है, समाजवादी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को कई सीटों पर झटक दिया है। नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन रुझान पूर्वांचल की कई सीटों पर सपा की बढ़त दिखा रहे हैं।

बीजेपी के लिए कहां खेल?

पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां पर बड़ा सरप्राइज देखने को मिला है। 20 से ज्यादा सीटों पर टीएमसी ने अपनी बढ़च बना ली है। यह वो राज्य है जहां पर इस बार बीजेपी और ज्यादा बेहतर करने वाली थी, सभी जानकार भी ऐसा ही दावा कर रहे थे। लेकिन ममता बनर्जी ने बीजेपी के लिए इस राज्य में खेल कर दिया है।