Lok Sabha Election 2019 Phase 1 Voting, Lok Sabha Chunav 2019 News: आम चुनाव के लिए पहले चरण में गुरुवार (11 अप्रैल, 2019) को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ। आंध्र प्रदेश के तडीपत्री में टीडीपी और वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। इस हिंसा में दो लोगों की जान चली गई। वहीं, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में ईवीएम में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता उस तोड़फोड़ में शामिल थे। वहीं, यूपी के बिजनौर में वोटरों ने दावा किया कि उन्होंने मशीन में हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न) का बटन दबाया, जबकि पर्ची में कमल (बीजेपी का सिंबल) निकल कर आया।
टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 53 फीसदी वोटिंग हुई, बागपत में 60 प्रतिशत, गाजियाबाद में 55.20 प्रतिशत, बिजनौर में 60.60 प्रतिशत, कैराना में 60.00 प्रतिशत और मेरठ में 59.40 प्रतिशत वोट डाले गए। सहारनपुर में 63 तो मुजफ्फरनगर में 62.29 प्रतिशत वोट पड़े। बता दें कि 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पहले चरण का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया। वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या फिर गड़बड़ी की खबर नहीं आई। वहीं, ईवीएम खराबी के मामले एक फीसदी से भी कम में रहे।
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला स्थित काकीनादा में गुरुवार को एक शख्स बुजुर्ग पिता को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक ले गया, ताकि वह वोट दे सकें।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाम पांच बजे तक बिहार में 50.26%, तेलंगाना में 60.57%, मेघालय में 62%, उत्तर प्रदेश में 59.77%, मणिपुर में 78.20%, लक्षद्वीप में 65.9% और असम में 68% मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल के कूचबेहार में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में तोड़फोड़ हो गई। टीवी रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि तोड़फोड़ का आरोप सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में गुरुवार दोपहर जम्मलामडुगु मंडल पोलिंग बूथ पर वाईएसआरसीपी और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी। घटना के दौरान वाईएसआरसीपी का एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया, जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया।
आंध्र प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 55 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 50.87 प्रतिशत और सिक्किम में 55 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बिहार के औरंगाबाद में दोपहर तीन बजे तक 38.50 फीसदी वोटिंग हुई। गया में 44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नवादा में 43 फीसदी वोट डाले गए। वहीं जमुई में 41.34 प्रतिशत वोट पड़े।
उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर आज अपराहन तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अपराहन तीन बजे तक प्रदेश की सभी सीटों पर 46.59 फीसद मतदान दर्ज किया गया। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। सुबह मतदान का समय आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों के आगे कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं जो दिन गुजरने के साथ और लंबी होती गयीं ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे पहले अपना मत डालने वालों में शामिल रहे। राज्यपाल ने देहरादून के गढी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इंटर कालेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री रावत ने यहां डिफेंस कालोनी में अपने परिवार के साथ मतदान किया।
गुंटूर के सत्तेनापल्ली में गुरुवार को एक पोलिंग बूथ पर तेलगु देसम पार्टी (टीडीपी) नेता कोडेला प्रसाद राव पर हमला हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें नेता गिरे हुए और जख्मी नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनकी हालत को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में गुरुवार को कुछ लोग वोट डालकर गांव लौट रहे थे। वे सभी ट्रैक्टर पर सवार थे, पर रास्ते में शंकरपुर गांव के पास उनका वाहन पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हुए।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के गूटी में बने एक पोलिंग बूथ के भीतर जन सेना विधायक प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता ने ईवीएम तोड़ दी। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया में कुछ देरी हुई।
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने गुरुवार को प्रथम चरण के मतदान में वर्दीधारी कर्मी द्वारा लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर करने, ईवीएम में कांग्रेस के बटन के काम ना करने सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें मतदाता भाजपा विरोधी नारे लगाते दिख रहे हैं क्योंकि बीएसएफ ने भाजपा को वोट नहीं देने पर उनसे बदसलूकी की थी।
उन्होंने लिखा, ‘‘ जम्मू में एक मतदान केन्द्र पर एक व्यक्ति के साथ बीएसएफ ने हाथापाई की क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने से मना कर दिया था। मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों का उपयोग कर लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर करना, सत्ता की भूख और उनकी हताशा को दर्शाता है...चाहे इसके लिए जो भी करना पड़े।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष ने भी मामले में शिकायत दर्ज कराई।
आज मतदान करने वाले बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू, असम सीएम सर्वानंद सोनोवाल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, TRS की के कविता, YSR कांग्रेस के जगन रेड्डी, पूर्व उत्तराखंड सीएम रमेश पोखरियाल निशंक का नाम शामिल है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ANI से कहा, "बुर्के में आने वाली महिलाओं का चेहरा नहीं देखा जा रहा है। मैं आरोप लगा रहा हूं कि फर्जी वोटिंग हो रही है। अगर इसकी जांच नहीं की गई तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा।"
गोमांस रखने के शक पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे गए मोहम्मद अखलाक के परिजन के नाम गौतमबुद्ध नगर की वोटर लिस्ट में नहीं हैं। ब्लॉक स्तर के अधिकारी के...पढ़ें पूरी खबर।
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे ने भी गुरुवार को मताधिकार का इस्तेमाल किया। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला।
पूर्व क्रिकेटर और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन भी गुरुवार दोपहर मतदान किया। वह पोलिंग बूथ नंबर 71 पर वोट देने आए थे।
बिहार के औरंगाबाद में दोपहर एक बजे तक 34.60 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि गया में 33 प्रतिशत मतदान हुआ। नवादा में 37 फीसदी और जमुई में 29 फीसदी वोट डाले गए।
अनंतपुर के तड़ीपत्री शहर में हुई भिड़ंत के दौरान तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) नेता एस.भास्कर रेड्डी की मौत हो गई। टीडीपी का आरोप है कि इस घटना के पीछे वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं का हाथ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से बताया गया 11 बजे तक 24.32 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक 25.60 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ जबकि गाजियाबाद में 22.40 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 26.40 प्रतिशत, बिजनौर में 25.10 प्रतिशत, कैराना में 24 प्रतिशत, मेरठ में 21.80 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 24.24 प्रतिशत तथा बागपत में 25 प्रतिशत मतदान हुआ।
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट आईजोल पश्चिम-1 पर हो रहे उपचुनाव में शुरूआती दो घंटे में बृहस्पतिवार को 17.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर उत्साही मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे। यहां के 7,87,777 मतदाता लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवारों और विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के भाग्य को मतपेटियों में बंद करेंगे।
मेघालय में सुबह 11 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 22.84%, उत्तराखंड में 23.78%, लक्षद्वीप में 23.10% और महाराष्ट्र की सात सीटों पर 13.7% मतदान हुआ। जम्मू और बारामूला में 24.66% वोटिंग संपन्न हो चुकी है। वहीं, पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक करीब 18.12 फीसदी मतदान हुआ। कूच बिहार और अलीपुरद्वार में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 18 और मतदाताओं की संख्या 34,51,883 है। दोनों ही लोकसभा सीटों के करीब 50 फीसदी मतदान केंद्रों की निगरानी अर्द्धसैनिक बल कर रहे हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के पर्याप्त संख्या में राज्य के बल तैनात हैं।
केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नितिन गडकरी ने महाल क्षेत्र में बने मतदान केंद्र पर सपरिवार वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह यह देख कर बहुत खुश हैं कि बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और संपूर्ण विश्व हमारी तरफ देख रहा है। मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि लोग बड़ी संख्या में वोट देने पहुंचे हैं।’’ उन्होंने 2014 की तुलना में इस बार जीत का अंतर ज्यादा रहने की उम्मीद जताई। उनका मुख्य मुकाबला कभी भाजपा सांसद रह चुके और अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नाना पटोले से है।
बारामूला लोकसभा सीट के कश्मीरी पंडित मतदाताओं ने ऊधमपुर के टाउनहॉल में बनाए गए स्पेशल पोलिंग स्टेशन में मतदान किया। ANI ने एक वोटर के हवाले से लिखा है, "हम यहां प्रवासी हैं। वोट देना हमारी ड्यूटी है। हम बारामूला लौटना चाहते हैं।"
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए सुबह नौ बजे तक 11.40 फीसदी मतदान होने की खबर है। सबसे अधिक 13.08 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ जबकि गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में 12-12 प्रतिशत, बिजनौर में 11.40 प्रतिशत, कैराना और मेरठ में 11-11 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 10.70 प्रतिशत तथा बागपत में 10.19 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में लगभग डेढ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । इनमें 82, 24, 000 पुरुष तथा 68, 39, 000 महिलाएं शामिल हैं। इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात से नौ बजे के बीच नौ प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र के सात निर्वाचन क्षेत्रों- नागपुर, वर्धा, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली-चिमूर और यवतमाल-वाशिम में मतदान हो रहा है। सभी निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित हैं। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो और विधानसभा की 57 सीटों के लिए बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में सुबह नौ बजे तक छह फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा के लिए 181 और लोकसभा के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी हो गया। पहले ढ़ाई घंटे में क्षेत्र के लगभग 14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान प्रारंभ हो गया। सुबह 9.30 बजे तक लगभग 14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
आंध्र प्रदेश में कुल 3,93,45,717 मतदाता हैं, जिनमें 1,94,62,339 पुरुष, 1,98,79,421 महिलाएं और 3,957 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें से 18-19 वायु वर्ग के 10.5 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में लोकसभा की 25 सीटों के लिए 319 उम्मीदवार और विधानसभा की 175 सीटों के लिए 2,118 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में कुल 46,120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 8,514 की पहचान संवेदनशील और 520 की वाम चरमपंथ प्रभावित इलाके के तौर पर की गई है। वामपंथी चरमपंथी इलाकों में मतदान शाम पांच बजे तक ही चलेगा। ये इलाके अधिकतर ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हैं।
मतदान आरंभ होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2014 के भाजपा के वादों और राफेल एवं कृषि संकट सहित कई मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और जनता से भारत की आत्मा व भविष्य के लिए वोट करने का आह्वान किया। गांधी ने ट्वीट किया, ''दो करोड़ नौकरियां नहीं मिलीं, 15 लाख रुपये खाते में नहीं आए, अच्छे दिन नहीं आए। इसके अलावा नौकरी नहीं है, नोटबन्दी हो गई, किसान संकट में हैं। गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया।'' कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ''सूटबूट की सरकार, राफेल, झूठ पर झूठ, अविश्वास, हिंसा, नफरत और डर है।'' उन्होंने कहा, ''आप आज भारत की आत्मा के लिए वोट करिए। भारत के भविष्य के लिए वोट करिए। अक्लमंदी से वोट करिए।''
नगालैंड लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 21 फीसदी मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। यूपी के बागपत में शुरुआती दो घंटे में 11 फीसदी मतदान की सूचना है, जबकि गौतम बुद्ध नगर में 15 फीसदी वोटिंग हुई है। बिहार के गया में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मत पड़े। तेलंगाना में 10.6 फीसदी, अंडमान-निकोबार द्वीप में 5.83 प्रतिशत, असम में 10.2% तथा अरुणाचल प्रदेश में 9 बजे तक 13.3 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक और बिहार, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और ओड़ीशा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओड़ीशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फरसगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर दंडवन मार्ग पर आज तड़के नक्सलियों ने मतदान दलों को निशाना बनाकर बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है। आज तड़के सड़क में बारूदी सुरंग लगाकर मतदान दलों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब सुरक्षा बलों ने मार्ग बदल दिया और मतदान दलों को जंगल के रास्ते से ले गए तब नक्सलियों ने बम में विस्फोट कर दिया और वहां से भाग गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और मतदान दल सुरक्षित वहां से निकल गया।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों- टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल पर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। पांचों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के 52 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जायेगा। उत्तराखंड में 37,11,220 महिला मतदाताओं समेत कुल 78,56,268 मतदाता हैं, जिसमें 259 ट्रांसजेडर और 90,845 सर्विस मतदाता शामिल हैं। सबसे ज्यादा मतदाता 18,40,732 हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम मतदाता 13,37,803 अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।
आंध प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। YSR कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने कडपा में मतदान के बाद कहा कि 'मैं आत्मविश्वास से लबरेज हूं। लोग बदलाव की तरफ देख रहे हैं, निडर होकर मतदान करें।' राज्य के आईटी मंत्री और टीडीपी नेता नारा लोकेश ने अमरावती में मतदान किया। तेलंगाना राष्ट्र समिति की के कविता ने पोथंगल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, नवादा, बेलागंज, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तथा रजौली एवं गोंिवदपुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
गया लोकसभा क्षेत्र में गया टाऊन, बेलागंज, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक तथा गया के शेरघाटी, बाराचट्टी एवं बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक तथा औरंगाबाद के कुटुंबा, रफीगंज, गुरूआ, इमामगंज, एवं टेकारी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तथा सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा।