Lok Sabha Election 2019: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को स्पेशल विमान छोड़ कर कॉमर्शियल फ्लाइट पकड़नी पड़ी। वह इसके अलावा सरकारी गाड़ी और इस्कॉर्ट वाहनों का इस्तेमाल भी नहीं कर पाईं। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोकसभा चुनाव का शेड्यूल आने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में रविवार (10 मार्च, 2019) को राजधानी नई दिल्ली पहुंचने के लिए रक्षा मंत्री ने स्पेशल विमान के बजाए व्यावसायिक उड़ान को चुना।
उन्होंने उस दौरान एक कार्यक्रम में भाग भी लिया। रक्षा मंत्री ने तब सरकारी गाड़ी और इस्कार्ट वाहनों का भी प्रयोग भी नहीं किया, लिहाजा वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की कार से हवाई अड्डा पहुंचीं। इस बात की पुष्टि उनकी पार्टी ने की।
समाचार एजेंसी भाषा-पीटीआई के मुताबिक, प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रक्षा मंत्री को खास विमान से रवाना होना था, मगर उनकी रवानगी से ठीक पहले चुनाव आयोग ने आम चुनाव को लेकर पूरा चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया, जिसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो गई।
बीजेपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीतारमण एक निजी कंपनी के विमान से रात आठ बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुई थीं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें छोड़ने टर्मिनल तक न आएं।
दरअसल, आचार संहिता लगने के बाद देश के विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर रोक लग जाती है। मसलन अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग समेत कई चीजें लागू करने से पहले सरकार को ईसी से मंजूरी लेनी होती है। बता दें कि ईसी के तमाम निर्देशों का पालन चुनाव खत्म होने तक हर पार्टी और उसके उम्मीदवारों को करना पड़ता है।
अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तब उस पर ईसी की कार्रवाई हो सकती है। यहां तक कि उस उम्मीदवार के चुनाव लड़ने तक पर रोक लगाई जा सकती है। या फिर उसके खिलाफ पुलिस शिकायत भी हो सकती है।