Lok Sabha Election 2019: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के ‘खाकी अंडरविअर’ वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने आजम खां को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आजम खां ने तो हद ही कर दी है। मैं अखिलेश यादव को छोटा भाई मानती हूं। उनके सामने आजम खां अभद्र टिप्पणी करते रहे और वे चुप बैठे रहे। यह गलत है। वहीं, सपा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे आजम खां के इस बयान का समर्थन नहीं करते हैं। जया प्रदा ने कहा, ‘‘उसे चुनाव लड़ने नहीं देना चाहिए। क्योंकि अगर यह आदमी जीत गया तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। हम कहां जा रहे हैं? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तभी तुम्हें संतुष्टि होगी? तुम्हें लगता है कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं ऐसा हरगिज नहीं करूंगी।’’
यह बोले थे आजम खां : बता दें कि 14 अप्रैल (रविवार) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में जनसभा की थी। इस रैली में आजम खां के साथ-साथ सपा के अन्य नेता भी मौजूद थे। उस दौरान आजम खां ने कहा, ‘‘रामपुर की जनता उसे 17 साल में पहचान पाई, लेकिन मैंने उन्हें 17 दिन में ही पहचान लिया था कि वह नीचे खाकी अंडरविअर पहनती है।’’
महिला आयोग ने भेजा नोटिस, केस भी दर्ज : आजम खां का यह वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने आजम खां को नोटिस भेजा है। वहीं, सपा नेता के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
National Hindi News, 15 April 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आजम खां ने आरोपों को नकारा : जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप को आजम खां ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। अगर मैं दोषी साबित होता हूं तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। उधर, इस मामले में बीजेपी लगातार आजम खां पर हमलावर हो रही है।
