Lok Sabha Election 2019 के लिए एक चुनावी रैली के दौरान तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता ने अपने ही एक कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी कर डाली। इस हरकत को करने का आरोप मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साले, अभिनेता और मौजूदा विधायक नंदमुरी बालकृष्ण पर लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पहले पार्टी कार्यकर्ता का पीछा किया, उसे पेट में धक्का मारा और फोन छीनकर हवा में फेंक दिया। कार्यकर्ता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उनके फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था।
स्टार प्रचारक हैं बालकृष्णः चिपुरुपल्ली में रविवार (07 अप्रैल) को हुई एक रैली के दौरान बालकृष्ण पीले झंडों से घिरे थे। तेज-तेज गूंजते नारों के बीच अचानक माहौल बदल गया। उन्होंने समर्थक के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि बालकृष्ण अपने प्रशंसकों, पत्रकारों और समर्थकों के साथ मौखिक और शारीरिक अभद्रता के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। हिंदूपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बालकृष्ण पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। पिछले 10 दिनों में वे दूसरी बार अपनी इस तरह की हरकत को लेकर निशाने पर हैं।
National Hindi News, 8 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
एक पत्रकार को भी मारा था चांटाः रविवार को चंद्रबाबू नायडू चिपुरुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी किमिडी नागार्जुन के लिए प्रचार करने गए थे। इस दौरान यह घटना सामने आई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के मुताबिक बालकृष्ण ने कार्यकर्ता का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इसके साथ ही उन्हें पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक शख्स को भी धमकी देते हुए देखा गया है। हाल ही में बालकृष्ण ने हिंदूपुर में एक स्थानीय पत्रकार को भी तमाचा जड़ दिया था। हालांकि बाद में बवाल होने पर उन्होंने पत्रकार से माफी भी मांगी।
