लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर चुकी हैं। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए के लिए 400 प्लस सीटों का टारगेट सेट कर रखा है, तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी एकजुट विपक्ष का नारा देकर खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगा है। लेकिन अभी भी कई जानकार मानते हैं कि आगामी चुनाव में बीजेपी को ऐज है, वो कुछ आगे दिखाई देती है।

अब इसी सवाल का सटीक जवाब रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दे दिया है। पीटीआई से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर आप लगातार कैच छोड़ते रहेंगे और सामने खड़ा बैट्समैन बढ़िया खेलता है तो वो शतक तो बना ही देगा। प्रशांत किशोर के मुताबिक विपक्ष ने एक नहीं कई सियासी कैच छोड़ दिए हैं, उसने खुद पीएम मोदी को हर बार उठने का मौका दिया है, कमबैक का रास्ता बनाया है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2015 और 2016 में एक ऐसा समय आया था जब बीजेपी कई राज्यों में चुनाव हार गई थी, असम को छोड़ दिया जाए तो वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन विपक्ष ने उस मोमेंटम का फायदा नहीं उठाया और बीजेपी ने फिर वापसी की। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती, लेकिन फिर सत्ता में फिर मोदी सरकार आ गई। कोरोना के दौरान बंगाल चुनाव में बीजेपी हार गई,लेकिन फिर विपक्ष हल्का पड़ गया और पीएम मोदी ने वापसी कर ली।

अब प्रशांत किशोर मानते हैं कि अगर विपक्ष इसी तरह से लगातार सियासी कैचें छोड़ता रहेगा, उनका जीतना काफी मुश्किल है। ये अलग बात है कि प्रशांत किशोर एनडीए को 400 और बीजेपी को 370 के आंकड़े तक पहुंचता नहीं देख रहे हैं। उनके मुताबिक सीटों की टैली 300 तक जा सकती है, लेकिन उससे आगे जाना मुश्किल है।