Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Date: देश में हो रहे आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। जिसके दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल (शुक्रवार) को देश के 13 राज्यों में होना है। इस चरण में कुल 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इसको लेकर सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं। मतदान की टाइमिंग के साथ ही इस खबर में हम आपको ये भी बताएंगे की इस चरण में राहुल गांधी, हेमा मालिनी, पप्पू यादव जैसे कई बड़े दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भाग्य विधाता है मतदाता
लोकतंत्र का महापर्व पूरे देश में जोरशोर से चल रहा है. इस लोकसभा चुनाव में हर कोई अपनी भूमिका निभाना चाहता है। कोई प्रत्याशी के रूप में तो कोई स्टार प्रचारक के रूप में तो बचे हुए लोग मतदाता के रूप में। मतदाता यानी प्रत्याशियों का भाग्य विधाता, जिसको अपने पाले में लाने के लिए हर प्रत्याशी तरह-तरह से चुनावी चाल चल रहा है।
कल शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को होने वाले इस दूसरे चरण के चुनाव में देश की 88 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक मतदान स्थल पर वोट डाले जाएंगे। वहीं शाम के समय अगर मतदान स्थल पर वोटरों की संख्या मौजूद रही थी ऐसी स्थिति में टाइमिंग एक घंटे बढ़ा दी जाएगी।
13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान
इस चरण में देश के 13 राज्यों के 88 सीटों पर मतदान होना है। जिसके तहत केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीट, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र (8), मध्य प्रदेश (6), बिहार (5), असम (5), पश्चिम बंगाल (3), छत्तीसगढ़ (3), जम्मू कश्मीर(1), त्रिपुरा (1), मणिपुर की 1 सीट पर मतदान होगा।
राहुल गांधी वायनाड से लड़ रहे हैं चुनाव
इस चरण में हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं। वहीं बिहार की पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे पप्पू यादव के वजह से चुनाव दमदार बन गया है। उनके खिलाफ जहां जेडीयू के संतोष कुशवाहा मैदान में है, तो वहीं राजद की बीमा भारती चुनावी समर में हैं।
हेमा मालिनी – पप्पू यादव ठोक रहे हैं चुनावी ताल
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। 2014 और 19 के चुनाव में हेमा मालिनी ने इसी सीट से दर्ज की थी। उनका मुकाबला क्रांग्रेस के मुकेश धनगर और बसपा के सुरेश सिंह से है। इसी चरण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी चुनावी समर में हैं। बिरला राजस्थान के कोटा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
इन सीटों पर होगी वोटिंग
जिन 88 सीटों पर मतदान होना है उनके नाम इस प्रकार हैं। केरल की सभी सीटों पर मतदान होना है जिसमें पथानमथिट्टा, कोल्लम, पलक्कड़, अलाथुर, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, इडुक्की, कोट्टायम, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम। कर्नाटक की तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार। राजस्थान की उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारा लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा के साथ महाराष्ट्र की अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, बुलढाणा, अकोला, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी। मध्य प्रदेश की खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, दमोह, रीवा और होशंगाबाद। बिहार की पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका। छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट। असम की दर्रांग-उदालगुरी, करीमगंज, डिफू, सिलचर और नौगांव। त्रिपुरा की त्रिपुरा ईस्ट। जम्मू-कश्मीर की जम्मू लोकसभा और मणिपुर के आउटर मणिपुर में वोट डालें जाएंगे।