देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़े पर्व का आगाज हो चुका है। पहले चरण की वोटिंग 21 राज्यों की 102 सीटों पर जारी है, ज्यादातर इलाकों में शांति के बीच ही जनता ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। लेकिन पश्चिम बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों से हिंसा की खबर सामने आई। कहीं पर गोलीबारी देखने को मिली तो कहीं पर ईवीएम तक तोड़ने की कोशिश हुई। कुछ लोग घायल हुए हैं तो एक सीआरपीएफ जवान शहीद भी बताए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार तुफानगंज-2 ब्लॉक में बरोकोडाली-I ग्राम पंचायत के हरिरहाट क्षेत्र में टीएमसी कार्याल को आग के हवाले किया गया है। टीएमसी का आरोप है कि बीजोपी के समर्थकों ने ही उस उपद्रव को अंजाम दिया और कार्यालय में आग लगा दी। बीजेपी ने ऐसी किसी भी साजिश से साफ इनकार कर दिया है। इसी तरह कूचबिहार में भी बूथ के सामने ही पथराव का एक मामला सामने आया है।

हैरानी की बात ये है कि माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में सीआरपीएफ जवान की लाश भी मिली है। डॉक्टरों ने बताया है कि जवान के सिर में गहरी चोट लगी थी, अब किस वजह से ये सब हुआ, अभी तक साफ नहीं। अब बंगाल में अगर हिंसा का दौर कुछ जगहों पर देखने को मिला, हिंसा प्रभावित मणिपुर में भी ऐसी घटनाएं लगातार होती रहीं।

जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में दो लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई। इस बीच राज्य में हिंसा की खबर भी सामने आई। मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर फायरिंग हुई। बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में भी एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई जिसमें 3 लोग घायल हुए। वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर EVM में तोड़फोड़ भी की गई । इसके अलावा एक पोलिंग बूथ पर भी फायरिंग की खबर है जिसमें एक नागरिक घायल हुआ।

मणिपुर में मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी से उन वोटर्स में दहशत फैल गई जो अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए लाइन में खड़े थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार लोग पोलिंग बूथ से भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना में करीब तीन लोग घायल हो गए।

बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो वहां भी नक्सलगढ़ बीजापुर में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था। उसमें एक पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल भी हुए, उनके हाथ और पैर दोनों में चोट आईं। जिस समय एरिया डॉमिनेशन की प्रक्रिया चल रही थी, तब अचानक से एक ब्लास्ट हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।