Meghalaya Lok Sabha Elections 2024 Full Schedule: देश में जल्द लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। पूरे देश में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा इलेक्शन होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। पार्टियां बड़े पैमाने पर चुनावी रैलियों और सभाओं का आयोजन करने में जुटी हैं। इसी बीच, पूर्वोत्तर भारत का राज्य मेघालय भी एक अलग ही महत्व रखता है। यहां पर लोकसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा।
मेघालय में किस दिन होगा मतदान
मेघालय में शिलांग और तुरा दो लोकसभा सीटें हैं। प्रदेश की सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी कर दिया गया था। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च थी। वहीं, नामांकन वापसी की तारीख 30 मार्च है। इन दोनों सीटों के नतीजे भी 4 जून को ही घोषित किए जाएंगे। यहां पर पिछले लोकसभा इलेक्शन में एक सीट कांग्रेस ने जीती थी और एक सीट पर एनपीपी ने कब्जा जमाया था।
उम्मीदवारों की हुई घोषणा
कांग्रेस ने मेघालय की दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने मौजूदा सांसद विंसेंट पाला को शिलांग और सालेंग ए संगमा को तुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने शिलांग से अम्पारीन लिंग्दोह को टिकट दिया है और तुरा से अगाथा संगमा चुनाव लड़ेंगी। यूडीपी ने शिलांग से रोबर्टजुन खारजाह्रिन को टिकट दिया है। वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी ने शिलांग से रिकी ए जे सिंग्कोन को चुनावी दंगल में उतारा है।
वहीं, सबसे रोचक बात यह है कि तुरा लोकसभा सीट से टीएमसी ने भी उम्मीदवार की घोषणा की है। यहां पर पार्टी ने जेनिथ संगमा को टिकट दिया है। मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दोनों सीटों शिलांग और तुरा पर NPP प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
इन पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर और पिछले चुनाव के नतीजे
जैसे की हम पहले ही बात कर चुके हैं कि यहां पर दो लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहली शिलांग और दूसरी है तुरा लोकसभा सीट। दोनों ही सीटों पर सीधे तौर पर कड़ी टक्कर कांग्रेस और पीए संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी के बीच देखने को मिलती है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में शिलांग से कांग्रेस के विन्सेंट एच पाला ने जीत हासिल की थी। उन्होंने यहां से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के जेमिनो मावथोह को करारी शिकस्त दी थी। साथ ही,तुरा से अगाथा के संगमा सांसद हैं। पिछले कुछ चुनाव में बीजेपी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत की है। मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से टीएमसी के मैदान में आ जाने के बाद मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। 2019 में टीएमसी के मुकुल संगमा कांग्रेस में थे और तुरा में 41.24 प्रतिशत वोट हासिल किए। लेकिन मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की बहन अगाथा से हार गए।
