Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024 Full Schedule: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई काफी रोमांचक होने वाली है। चुनाव आयोग ने देशभर में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान पूरा होगा। पहले राज्य में 6 लोकसभा सीटें थीं। लद्दाख के अलग होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीटें बची हैं। बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू और उधमपुर।
कब किस सीट पर होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी कर दिया गया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। वहीं, नाम वापस लेने की तारीख 30 मार्च तय की गई है। वहीं, जम्मू सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यहां पर नामांकन दाखिल करने की तारीख 4 अप्रैल है। वहीं, नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 8 अप्रैल है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा। वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 22 अप्रैल है।
वहीं, श्रीनगर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल रहेगी। वहीं, नामांकन पत्र वापस लेने की लास्ट डेट 29 अप्रैल रहेगी। बारामूला सीट पर सबसे आखिरी में 20 मई को मतदान होगा। इस चरण के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। यहां पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई है और नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 6 मई है।
किन पार्टियों के बीच होगी टक्कर
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस बार मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। आमतौर पर चुनाव में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी क्षेत्रीय पार्टियां का ही दबदबा रहता है। हालांकि, दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस की भी यहां पर अच्छी स्थिति हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 5 लोकसभा सीटें बची हैं। इसमें से दो पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया है तो वहीं 3 सीटों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) पार्टी ने कब्जा किया हुआ है। 2019 से पहले यह पूर्ण राज्य था, जिसमें लद्दाख भी शामिल था। तब यहां 6 लोकसभा सीटें थीं। जम्मू-कश्मीर में BJP एनडीए गठबंधन के साथ सभी 5 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी। वहीं, जेकेएनसी INDIA गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद अकेले पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
गुलाम नबी आजाद भी सक्रिय
जम्मू-कश्मीर में केवल पीडीपी, जेकेएनसी या बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ही चुनावी मैदान में नहीं है। बल्कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी भी चुनावी मैदान में है। गुलाम नबी आजाद ने उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आजाद ने इस सीट से जी.एम. सरूरी को चुनाव मैदान में उतारा है। जम्मू कश्मीर में मोदी लहर को लेकर सवाल पर हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि ये कहना अभी मुश्किल है कि पीएम मोदी की लहर का असर जम्मू कश्मीर में पड़ेगा या नहीं।
साल 2019 में कैसा रहा था चुनाव परिणाम
साल 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। तीन सीटों पर बीजेपी और तीन सीटों पर जेकेएनसी ने कब्जा जमाया था। इसमें बारामूला से जेकेएनसी के मोहम्मद अकबर लोन जीते। वहीं, श्रीनगर से फारूक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की। अनंतनाग ने हसनैन मसूदी को चुना था। बीजेपी के उम्मीदवार जामयांग सेरिंग नामग्याल ने लद्दाख से जीत दर्ज की। उधमपुर से बीजेपी कैंडिडेट जितेंद्र सिंह जीते। जम्मू से बीजेपी प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा को लोगों ने चुना।