लोकसभा चुनाव नजदीक है और कांग्रेस की तरफ से भी लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। लेकिन अभी तक रायबरेली और अमेठी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक ये साफ नहीं है कि एक बार फिर अमेठी से राहुल गांधी दावेदारी ठोकने वाले हैं या नहीं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अमेठी के सवाल पर जवाब दिया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला है कि उन्हें राहुल गांधी के दिल की बात नहीं पता है कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं कि नहीं। आईपीएल का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां तक बोला कि इस समय स्थिति ऐसी है कि सिर्फ एक ही गेंद रह गई है, या तो उस पर छक्का मार सकते हैं या फिर आउट हो सकते हैं, चौक मारने तक की कोई स्कोप नहीं है। अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस समय विपक्ष के लिए वैसे भी सेम प्लेयिंग फील्ड नहीं चल रही है। एक तरफ सत्ता दल वाले हमें खेलने के लिए बोलते हैं, फिर उसी क्रिकेट पिच पर गड्ढे भी खुद खोद देते हैं।

इस समय कांग्रेस क्योंकि इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है, ऐसे में एक सवाल ये भी पूछा गया कि अगर चुनाव जीता तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा या फिर पीएम फेस किसे होना चाहिए। इस सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने दो टूक जवाब नहीं दिया, उनकी तरफ से कहा गया कि जब गठबंधन होता है तो कई दल साथ में आते हैं, ऐसे में छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। जिस तरह से कौन बनेगा करोड़पति में सभी सवालों के जवाब देने के बाद कोई करोड़पति बनता है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी नतीजे आने के बाद ही प्रधानमंत्री को चुना जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। दो राजस्थान और तीन कर्नाटक से उम्मीदवार उतारे गए हैं। कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट में राजस्थान के भीलवाड़ा से सीपी जोशी को टिकट दिया है, वहीं राजसमंद से दामोदर गुर्जर को मौका दिया गया है। इसी तरह कर्नाटक में बेलारी से ई तुकाराम, चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया गया है