Lok Sabha Election 2019: चंडीगढ़ में बुधवार (10 अप्रैल, 2019) को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा बोला। उन्हें काबू करने आए पुलिसकर्मी भी नाकाफी मालूम पड़े। कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक उस दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। चिल्ला रहे थे, “चौकीदार ही चोर है।”

प्रदर्शनकारियों का आरोप था- मोदी सरकार अब आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है। चुनाव से ऐन पहले वह कांग्रेसी नेताओं के यहां छापे डलवा रही है। वह इसके जरिए हम पर दबाव बनाना चाहती है।

कांग्रेसी नेताओं ने दफ्तर गेट पर प्रदर्शन किया और गेट के अंदर भी घुसे। वे उस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारों से पटी तख्ती और बैनर लिए थे।

एक हिंदी चैनल से बातचीत में कार्यकर्ताओं ने बताया, “वे (मोदी सरकार) आयकर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को मध्य प्रदेश में 51 जगहों पर छापेमारी की गई, जबकि आज रोजगार, किसानों की आय बढ़ाने पर बात होनी चाहिए…।”

युवा कांग्रेस की एक अन्य कार्यकर्ता ने चैनल से कहा- केंद्र में बैठी सरकार अपने पदों का गलत इस्तेमाल न करे। देश को रोजगार की जरूरत है, न कि जुमलों की।

क्या है पूरा मामला?: आयकर की टीम ने रविवार को म.प्र, नई दिल्ली और गोवा में लगभग 50 जगह छापे मारे थे। ये रेड सोमवार तड़के तक चली थी, जिसमें म.प्र सीएम कलमनाथ के कई करीबियों के घर और दफ्तर भी शामिल रहे। सीएम कमलनाथ ने इस पर कहा कि ये छापेमारी राजनीतिक साजिश के तहत की गईं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019