लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की मतदान की प्रक्रिया आज (11 अप्रैल) शुरू हो चुकी है। बता दें कि आज देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के लिए भी कुछ राज्यों में मतदान जारी है। इनमें आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा की कुछ सीटें शामिल हैं। इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ निर्वाचन क्षेत्रों पर लोगों की नजर है क्योंकि यहां से तीन केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, महेश शर्मा और सत्यपाल सिंह और एक पूर्व मंत्री संजीव बालियान चुनाव लड़ रहे हैं। आज हो रहे मतदान में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘2019 लोकसभा चुनाव आज से शुरू मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं जहां आज मतदान है। रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।

पीएम मोदी ने की अपील: पहले चरण की वोटिंग के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज मतदान हो रहा है। मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिनके निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वे लोग बड़ी संख्या में मताधिकार का प्रयोग कर रिकॉर्ड मतदान करें। उन्होंने युवाओं से और फर्स्ट टाइम वोटर्स से खासतौर पर मतदान करने की अपील की है।

National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कहां डाले जाएंगे वोट विधानसभा/ लोकसभा : बता दें कि आज 91 संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, तेलंगाना और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लोग पहले चरण के चुनाव में वोट डालेंगे। इसके अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा,और पश्चिम बंगाल भी पहले ही चरण में मतदान जारी है। बता दें कि आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में एकल चरण के विधानसभा चुनाव और ओडिशा की 147 में से 28 सीटों के लिए भी एक साथ मतदान होगा।

आरएसएस प्रमुख पहुंचे मतदान केंद्र: संघ प्रमुख मोहन भागवत सुबह ही महाराष्ट्र के नागपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। उन्होंने पोलिंग बूथ संख्या 216 में वोट डाला। बता दें कि नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019