Lok Sabha Election 2019: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक मतदाता के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो बांदीपोरा के एक मतदान केंद्र का है जिसमें वोट को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला है। मतदान की लंबी कतार के बीच यह मतदाता ढोल की थाप पर डांस करता दिखाई दिया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 40 सेकंड के इस वीडियो पर लोगों ने अच्छी-खासी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो में एक शख्स स्वेटर पहने बूथ के बाहर नाचते हुए दिख रहा है। वीडियो में मतदाताओं के वोट देने के लिए एक लंबी कतार भी देखने को मिल रही है। वहीं लोग इस वीडियो को कश्मीरियों द्वारा चुनाव को लेकर खुशी से जोड़ रहे हैं।
https://twitter.com/sakshamsharmaIN/status/1116221542688534529
National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पुंछ के बूथ खाली मिलेः मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर के पुंछ में पूरे मतदान केंद्र खाली दिखाई दिए। बूथ पर केवल सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मियों के ही मौजूद होने की बात सामने आई है। बता दें कि यहां से बीजेपी के जुगल किशोर, कांग्रेस के रमन भल्ला और नेशनल पैंथर्स पार्टी के भीम सिंघ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बारामूला लोकसभा सीट पर 13.12 लाख मतदाताओं में से करीब 6.5 फीसदी ही मतदान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बारामूला के सभी उम्मीदवार इससे पहले कभी भी संसद नहीं गए हैं ये सभी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
