Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गांधीनगर सीट से टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के इस फैसले की चर्चा हर तरफ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी को घेरा है तो कांग्रेस ने तो इसे वरिष्ठ नेता का अपमान बताया है और बीजेपी की फिरतर पर भी सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निजामी ने ट्वीट किया है। दुध पिलाने वाले को ही सांप काटता है, यह सांप की फितरत होती है। लाल कृष्णा आडवाणी पीड़ित है। लेकिन उनको किसने काटा और आडवाणी किसे दूध पिला रहे थे, ये कुछ जरूरी सवाल हैं पूछने के लिए।

उनके इस ट्वीट पर पंखुड़ी पाठक ने जवाब दिया है। हाल ही में सपा से कांग्रेस में आईं पंखुड़ी पाठक ने लिखा है। आपका मतलब है कि सांप को दूध किसने पिलाया?

गौरतलब है कि बीजेपी के 184 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की। वहीं, आडवाणी का टिकट कटना बहुत सारे राजनीतिक जानकारों को हैरान भी कर रहा है। दरअसल, आडवाणी को इस पार्टी की नींव रखने वाले नेताओं में शामिल हैं। वह 6 बार गांधीनगर से सांसद चुने जा चुके हैं। पहली बार वह 1991 में जीते थे। 1996 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। फिर 1998 से आडवाणी ही इस सीट पर लगातार जीत रहे हैं।बता दें कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है जबकि सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा 23 मई को होगी।