Lok Sabha Election 2019 के लिए वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव को सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन ने अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया गया है। गठबंधन ने पहले यहां से शालिनी यादव को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका नाम वापस ले लिया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल की इस हाईप्रोफाइल इस सीट से कांग्रेस ने अपने पुराने प्रत्याशी अजय राय को मौका दिया है, इससे पहले यहां प्रियंका गांधी को भी उतारे जाने के कयास लगाए गए थे।
सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन ने उन्हें आधिकारिक चुनाव चिह्न भी अलॉट कर दिया है। सोमवार (29 अप्रैल) को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी तेज बहादुर को लेकर नामांकन करने पहुंचे और मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि शालिनी को पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करने के कुछ घंटों बाद ही सपा ने वाराणसी से टिकट दे दिया था।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
कौन हैं तेज बहादुर यादवः तेज बहादुर यादव बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। कुछ समय पहले वे सेना में खराब खाना मिलने की शिकायत कर चर्चा में आए थे। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। उनका आरोप है कि उन्होंने खराब खाने की शिकायत की थी, इसीलिए उन्हें निकाला गया है। खाने की शिकायत वाला उनका वीडियो खासा वायरल हुआ था। वे काफी समय पहले ही पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके थे, हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का जिक्र नहीं किया था।
वाराणसी लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में 19 मई को होने वाले अंतिम चरण में मतदान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 31 प्रत्याशी यहां से नामांकन दाखिल कर चुके हैं, जबकि कुल 73 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है।

