Lok Sabha Election 2019: राजनीतिक पार्टियों के नारों से परेशान होकर पंजाब के चंडीगढ़ में 6 चौकीदारों ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वे आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला समेत 6 सीटों से ताल ठोकेंगे। बता दें कि ये चौकीदार लाल झंडा पेंडू चौकीदार यूनियन पंजाब (सीटू) ने टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
उम्मीदवार चौकीदारों का पीएम से शिकायतः प्रधानमंत्री मोदी को खुद को चौकीदार कहने और चुनाव में इसका इस्तेमाल करने पर पंजाब के चौकीदार काफी ज्यादा नाराज हैं। सीटू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे इन 6 चौकीदारों का कहना है कि प्रधानमंत्री उनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। चौकीदार कैसा जीवन बिता रहे हैं, पीएम इसके बारे में भी कुछ नहीं सोचते हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान चौकीदार शब्द को इस्तेमाल करके वे अन्य राजनीतिक पार्टियों को हमारा अपमान करने का मौका दे रहे हैं। इन प्रत्याशियों ने कुछ राजनीतिक दलों द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ कहे जाने पर भी नाराजगी जताई और इसे अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोग चौकीदारी को लेकर उनका मजाक भी उड़ाते हैं।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
मुख्य चुनाव अधिकारी से की शिकायतः इन चौकीदारों ने बुधवार (27 मार्च) को मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एसके राजू से इस मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया, ‘सियासत के लिए चौकीदारों का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इन दिनों हर जगह चौकीदारों को चोर कहकर अपमानित किया जा रहा है। वहीं, एक दल ने इस नारे को अपनी टैगलाइन बना लिया है, जबकि इससे चौकीदार समुदाय का अपमान हो रहा है। चौकीदारों की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें घर से निकलने तक में मुश्किल हो रही है। हमारे बेटे-बेटियों को देखकर लोग कहते हैं, वो देखो चौकीदार की बेटी।’ शिकायत दर्ज कराने के लिए चौकीदारों के साथ सीटू के प्रधान परमजीत सिंह नीलों, चेयरमैन अमरजीत सिंह भी चुनाव अधिकारी के ऑफिस गए थे।