Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के बस्ती में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा चल रही थी। इसी दौरान मंच से नीचे बंट रहे समोसे के लिए हंगामा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों में समोसे लूटने को लेकर होड़ लग गई। इस दौरान कुछ लोगों में मारपीट होने की भी बात सामने आई है। उल्लेखनीय है कि मौर्य यहां बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के लिए वोट मांग रहे थे। समोसे की थाली लेकर चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता को जमीन पर गिराने की भी जानकारी मिली है। हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
‘सपा मतलब समाप्त पार्टी’: पिछले उपचुनाव में अपनी ही सीट फूलपुर पर बीजेपी की हार के बाद मौर्य खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। गुरुवार (25 अप्रैल) को उन्होंने कई जगह संबोधित किया। एक रैली में संबोधन के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी तंज कसा। उन्होंने सपा को ‘समाप्त पार्टी’ और बसपा को ‘बिल्कुल समाप्त पार्टी’ करार दिया। साथ ही यह भी कहा कि कार्यकर्ता पहले ही उत्तर प्रदेश में ‘कांग्रेस मुक्त’ की दिशा में काम कर रहे हैं। कांग्रेस सिर्फ दो सीटों अमेठी-रायबरेली के जरिये सांस ले रही है लेकिन इस बार वहां भी कमल खिलेगा।
‘गरीब-किसान ने संभाला मोदी की वापसी का मोर्चा’: मौर्य ने गुरुवार को यह भी कहा, ‘पूर्व हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण हर तरफ लोग यही कह रहे हैं कि मोदी जी ही एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और देश में विकास की एक नई ऊर्जा मिलेगी। मोदी जी को हराने और जेल जाने से बचने के लिए भ्रष्टाचारियों ने गठबंधन किया है लेकिन गरीब किसानों ने मोदी को फिर से सत्ता में लाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।’ उन्होंने कहा कि 23 मई को जब फिर से मोदी सरकार बनेगी तो 70 सालों में हुए भ्रष्टाचार की रिकवरी की जाएगी।
National Hindi News, 26 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से अब तक कई पर मतदान हो चुका है। वहीं कुछ पर अभी आगामी चरणों में होगा। राज्य में सातों चरणों में मतदान का कार्यक्रम रखा गया है।

