खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंगलवार को नामांकन के लिए पहुंचे। इस दरौन उनके साथ योग गुरू स्वामी रामदेव भी मौजूद रहे। जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे राज्यवर्धन सिंह का मुकाबला कांग्रेस की कृष्णा पुनिया से हैं। नामांकन के लिए गए राज्यवर्धन सिंह के साथ एक मजेदार वाकया हुआ।
दरअसल, नामांकन में करने में कुछ समय शेष था। इस दौरान उनके साथ मौजूद योग गुरू रामदेव ने प्रवचन और अध्यात्म की बातें शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद रिटर्निंग अधिकारी इकबाल खान ने प्रोटोकॉल बनाए रखने को कहा। ऐसे में जब सब शांत हुए तो रामदेव चुनाव अफसर के दफ्तर में अनुलोम-विलोम कराने लगे।उन्हें देखकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी अनुलोम विलोम करने लगे।इस सबके के बीच नामांकन का मुहूर्त आया और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपना पर्चा भरा।
राठौर जी का विजयी होने का राजतिलक किया, राठौर जी में ब्राह्मणों जैसा विवेक, क्षत्रियों जैसा शौर्य, वैश्यों जैसा प्रबंधन है, राठौर जी ने सैन्य सेवा से लेकर ओलंपिक पदक जीतकर,अब जयपुर ग्रामीण का दिल जीता है,राठौर जी ने 34 स्टेडियम बनाने से लेकर सैकड़ों विकास के कार्य जमीन पर किए है। pic.twitter.com/QOfqFl7uDn
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) April 16, 2019
राज्यवर्धन ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था और वह सेना में रहे हैं। 2014 में उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की है। राज्यवर्धन सिंह ने साल 2014 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को परास्त कर यह सीट बीजेपी के खाते में डाली थी। वहीं , कृष्णा पुनिया ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में डिस्कस थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
राजस्थान में 25 सीटें पर 2 चरण में होने हैं मतदान
29 अप्रैल: जोधपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, , अजमेर,
6 मई: दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर की सीटों पर चुनाव होने हैं।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019