लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल (11 अप्रैल) को मतदान हुआ। इस चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर मतदान पूरा हुआ। लेकिन इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबरें भी आईं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वोट डालने जा रहे एक प्रापर्टी डीलर की ताबड़तोड़ छह गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में छोटे भाई ने पांच लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला, गाजियाबाद के काजीपुरा गांव का बताया जा रहा है। जहां 50 वर्षीय एक प्रापर्टी डीलर विपिन की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वो सुबह करीब 10 बजे वोट डालने के लिए घर से बाहर जा रहा था। मृतक को छह गोलियां मारी गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विपिन के छोटे भाई दुष्यंत, उनकी बहन के पति इंद्रवीर और उनके बेटों आदित्य और आर्य और दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया है। अन्य दो के नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
छह गोली मार की हत्या: आरोप है कि गुरुवार को चारों नामजद अभियुक्तों ने विपिन को मतदान केंद्र पर जाते समय रोक लिया और उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल विपिन घर की तरफ भागा लेकिन आरोपियों ने दौड़ा कर पेट और सीने में छह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
जमीनी विवाद में मारी गोली: बताया जा रहा है कि परिवार में पैतृक घर और जमीन को लेकर एक विवाद था, जो विपिन ने अपनी बहन अलका को दिया था। लेकिन विपिन द्वारा कथित रूप से अलका से जमीन का कब्जा छीनने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। क्योंकि अलका ने जमीन के बदले पैसा देने से इंकार कर दिया था।

