Lok Sabha Election 2019 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (01 मई) को आतंकवाद पर एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र के फैसले को भारत की बड़ी सफलता करार दिया और कहा, ‘इस फैसले से साबित हो गया कि आतंक की जड़ों को उखाड़ने की भारत की कोशिशों और देश की आवाज को ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री का यह बयान राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चुनावी सभा के दौरान सामने आया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार (01 मई) को जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। जयपुर में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र से ताजा जानकारी आ रही है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका है। यह बड़ी सफलता है। देश की सुरक्षा को लेकर हमारी नीति और नीयत साफ है। जहां से भी देश को धमकी मिलेगी, हम वहां जाएंगे और घुसकर मारेंगे। यह एक मजबूत सरकार है।’
जयपुर की लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उन्होंने कहा, ‘लंबे समय तक जो भी होता रहा हो लेकिन आज सुकून है। यही न्यू इंडिया है, जहां 130 करोड़ लोगों की गर्जना दुनियाभर में गूंज रही है। कोई भी भारत की आवाज को नजरअंदाज नहीं कर सकता। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या। पिछली रिमोट कंट्रोल सरकार में तो प्रधानमंत्री की भी आवाज नहीं सुनी जाती थी, लेकिन अब 130 करोड़ भारतीयों की आवाज का संयुक्त राष्ट्र पर भी असर पड़ा है।’
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चौकीदार ने देश का महत्व बढ़ा दिया है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करना भारत की बड़ी जीत है। यह जीत लंबी मेहनत के बाद मिली है। मसूद अजहर हाल ही में पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में भी शामिल था।’