Lok Sabha Election 2019: आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आजम खान विवादित बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता जया प्रदा और रामपुर के जिलाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनके निशाने पर मीडियाकर्मी आ गए। सोमवार (15 अप्रैल, 2019) को कुछ पत्रकारों ने उनसे विवादित बयान वाले प्रकरण को लेकर सवाल करना चाहा तो आजम ने जवाब दिया, “आपके वालिद (पिता) की मौत में आया था।”

यह मामला सोमवार को मध्य प्रदेश के विदिशा का है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। उसके मुताबिक, आजम से रास्ते में पत्रकार जया प्रदा को लेकर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर सवाल करना चाह रहे थे। वे पूरा सवाल दागते उससे पहले ही आजम बोले- आपके वालिद की मौत में आया था।

दरअसल, सपा नेता उस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद मुन्नवर सलीम के सुपुर्द-ए-खाक की रस्म से लौट रहे थे। सलीम का सोमवार सुबह ही इंतकाल हुआ था। उसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया था और सवाल करने लगे थे। देखिए, आजम ने कैसे पत्रकारों को यह सवाल पूछने पर जबाव दिया-


वैसे, आजम के बयानों (जया प्रदा और डीएम को लेकर) का संज्ञान चुनाव आयोग ने ले लिया है। एएनआई से बातचीत में एडिश्नल मुख्य चुनाव अधिकारी बीआर तिवारी ने बताया कि हमने मामले का संज्ञान ले लिया है। संबंधित जिलाधिकारी को इस मसले पर रिपोर्ट भी फाइल करने के लिए कही गई है। हमें जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगी। यह भी बताया गया कि जया के खिलाफ आजम के दिए बयान पर यूपी सीईओ दफ्तर से चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019