Lok Sabha Election 2019 की जंग में अब मोहम्मद अली जिन्ना पर बयानबाजी का दौर चल पड़ा है। शनिवार (27 अप्रैल) को शत्रुघ्न सिन्हा की जुबान फिसली और गलती से उन्होंने कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताते हुए गांधी-सरदार के साथ खड़ा कर दिया। इसके बाद बीजेपी नेताओं की तरफ से हमलों का दौर शुरू हो गया। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता माजिद मेमन ने बयान देकर इस मसले को और तूल दे दिया है। मेमन ने इसे मुस्लिम संप्रदाय से जोड़ते हुए नया बयान दे डाला।
क्या बोले माजिद मेमनः उन्होंने कहा, ‘जिन्ना का देश के स्वतंत्रता संग्राम को लेकर बड़ा योगदान रहा है। सिर्फ जिन्ना मुस्लिम थे इसलिए आप उन्हें निशाना बना रहे हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं। अमित शाह को यह नोट कर लेना चाहिए कुछ दिनों पहले तक शत्रुघ्न सिन्हा उन्हीं के साथ थे, अगर वो कुछ भी राष्ट्र विरोधी बात बोल रहे हैं तो ये बीजेपी का ही सिखाया हुआ है।
National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें
महाराष्ट्र के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें
अमित शाह ने दिया था ये बयानः छिंदवाड़ा में जनसभा के दौरान सामने आए सिन्हा के बयान को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में गए ज्यादा दिन नहीं हुए और वो कहने लगे कि जिन्ना भी महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह एक महान व्यक्ति था। कांग्रेस के नेता अब उस जिन्ना की तारीफ कर रहे हैं, जिसने देश के टुकड़े करवा दिए। यह उनका चरित्र है।’ गौरतलब है कि जिन्ना पर दिए अपने बयान के बाद सफाई देते हुए शत्रुघ्न ने कहा था कि उनकी नीयत तो साफ थी, जुबान फिसलने से गलती हो गई। उन्होंने बताया कि वे मौलाना आजाद का नाम लेना चाहते थे लेकिन गलती से जिन्ना बोल गए।