Lok Sabha Election 2019 में चांदनी चौक से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उन्होंने केजरीवाल को संदिग्ध चरित्र वाला करार दिया। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि संदिग्ध चरित्र वाले अरविंद केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री को कैसे पूर्ण राज्य का अधिकार दिया जा सकता है।

‘केजरीवाल की मानसिकता से दिल्ली परेशान’: हर्षवर्धन ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को आप सरकार की नकारात्मक मानसिकता की वजह से परेशानी उठानी पड़ी है। दूसरी बार चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद बनने की तैयारी कर रहे हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है सिवाय प्रधानमंत्री को गालियां देने के। दिल्ली उनकी सरकार और खासतौर पर मुख्यमंत्री की नकारात्मक मानसिकता की वजह से परेशान हो रही है। उन्होंने पिछले चार साल में शायद ही कुछ किया है। आप उनके 70 वादों को देख सकते हैं और उनमें से शायद ही कोई वादा पूरा हुआ है।’

National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें

 

दिल्ली के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें

‘ये वही सीएम हैं जो खुद को अराजक बताते हैं’: हर्षवर्धन ने कहा, ‘उन्होंने दिन-रात प्रधानमंत्री को गालियां देने के अलावा कुछ नहीं किया है। केजरीवाल ने आखिर किया क्या है? कुछ भी नहीं। ये वही मुख्यमंत्री हैं जो कुछ वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड से पहले खुद को अराजकतावादी बताने में गर्व महसूस कर रहे थे। अब वे पूर्ण राज्य की मांग कर रहे हैं।’

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019