Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर है। उम्मीदवार जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस दौरान नेता धुआंधार रैलियां भी कर रहे हैं। रैलियां में राजीतिक पार्टियों के बीच हिंसा कई बार देखने को मिलती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष के काफिले पर हमला हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति के सिर पर बोतल मारी गई। बोतल फेंक कर किए गए इस हमले के बाद वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि हमला किसने किया इसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया  है।
क्या है मामला:
तमिलनाडु के पेरियापट्टिनम में 1 अप्रैल को बीजेपी की रैली थी। इस दौरान बोतल फेंककर मारी गई। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नैनार नागेंद्रन  के चुनाव प्रचार के दौरान यह हमला उनके काफिले पर किया गया।


बता दें कि तमिलनाडु  के रामनाथनपुरम में 18 अप्रैल को  वोट डाले जाएंगे।यह लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण होगा।एनडीए में शामिल पार्टियों के आपसी समझौते के बाद यह सीट बीजेपी के हिस्से में आई। पार्टी ने नैनार नागेंद्रन  को मैदान में उतारा है। वहीं यूपीए गठबंधन की ओर से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के  के नवासकणि को टिकट सौंपा है। रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एआईएडीएमके  के नेता  अनवर राजा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में रामनाथपुरम सीट  पर कब्जा जमाया था।। उन्हें 4,05,945 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर डीएमके के नेता एस मोहम्मद जलील रहे थे उनके हिस्से में 2,86,621 वोट आए थे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019