General (Lok Sabha) Elections 2019 News: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात के पाटन में चुनाव प्रचार के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाला बयान देने मामले में क्लीन चिट देते हुये इस बारे में की गयी शिकायत को खारिज कर दिया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने शनिवार को गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायत को गलत करार दिया है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी द्वारा 21 अप्रैल को पाटन में चुनाव प्रचार के दौरान सेना का जिक्र करने वाला बयान देकर चुनाव आयोग के परामर्श और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की गयी थी।

इस मामले में गुजरात के सीईओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी थी। सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने इस मामले में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जांच के आधार पर शिकायत को सही नहीं पाया है। सूत्रों के अनुसार सीईओ की रिपोर्ट में मोदी के भाषण से चुनाव आचार संहिता अथवा आयोग के दिशानिर्देशों और परामर्श का उल्लंघन होने की पुष्टि नहीं हुयी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की पांच अन्य शिकायतों को आयोग गलत बताते हुये उन्हें क्लीन चिट दे चुका है। इनमें लातूर और वर्धा में मोदी के भाषणों में सेना के शौर्य का जिक्र चुनावी लाभ के लिये करने की शिकायत की गयी थी।

Live Blog

21:30 (IST)04 May 2019
आयोग ने पीएम मोदी को 'सेना का जिक्र' मामले में दी क्लीन चिट

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुजरात के पाटन में चुनाव प्रचार के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाला बयान देने मामले में क्लीन चिट देते हुये इस बारे में की गयी शिकायत को खारिज कर दिया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने शनिवार को गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायत को गलत करार दिया है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी द्वारा 21 अप्रैल को पाटन में चुनाव प्रचार के दौरान सेना का जिक्र करने वाला बयान देकर चुनाव आयोग के परामर्श और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की गयी थी।

इस मामले में गुजरात के सीईओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी थी। सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने इस मामले में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जांच के आधार पर शिकायत को सही नहीं पाया है। सूत्रों के अनुसार सीईओ की रिपोर्ट में मोदी के भाषण से चुनाव आचार संहिता अथवा आयोग के दिशानिर्देशों और परामर्श का उल्लंघन होने की पुष्टि नहीं हुयी है।

20:44 (IST)04 May 2019
चुनाव प्रचार में बच्चों का सहारा लेने पर भाजपा की किरण खेर को नोटिस

निर्वाचन आयोग ने चंडीगढ़ से भाजपा की प्रत्याशी किरण खेर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह नोटिस उनके ट्विटर पर एक वीडियो साझा करने के बाद आया है जिसमें बच्चे उनके लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, किरण ने अपने जवाब में ‘‘गलती’’ स्वीकार करते हुए कहा कि यह ‘‘अनजाने’’ में हुआ है। चुनाव आयोग ने अभिनेत्री से नेता बनीं खेर को 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा है।

तीन मई को जारी नोटिस में कहा गया, ‘‘आपने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें दिख रहा है कि आपके पक्ष में ‘किरण खेर के लिए वोट करें’ और ‘अब की बार मोदी सरकार’ के नारों के जरिए चुनाव प्रचार करने के लिए बच्चों का सहारा लिया गया है।’’ नोटिस में इस बात का उल्लेख है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जनवरी 2017 में चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि चुनाव अधिकारियों या राजनीतिक दलों की तरफ से बच्चों को चुनाव संबंधित किसी भी गतिविधि में किसी भी रूप में शामिल नहीं किया जाए।

19:28 (IST)04 May 2019
नफरत की दीवारें खड़ी कर राजनीति करती है भाजपा: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि भाजपा डराकर और नफरत की दीवारें खड़ी कर राजनीति करती है जबकि नफरत की खाई को पाटने का काम महागठबंधन कर रहा है। अखिलेश ने बहराइच, श्रावस्ती और कैसरगंज लोकसभा सीटों से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा में कहा, ''पांच साल जनता का काम नहीं कर सकी सरकार अब वोट के लिए मजबूत सरकार और आतंकवाद की दुहाई दे रही है।''

उन्होंने पूछा कि आतंकवाद के खिलाफ भी इस कथित मजबूत सरकार ने क्या किया? हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है और सवाल पूछने वाले को राष्ट्र विरोधी कह डालते हैं। अखिलेश ने कहा कि सपा-बसपा ने मिलकर बनारस में ऐसा दांव चला कि आतंकवाद खत्म करने का दम भरने वाली सरकार वहां एक सिपाही से घबरा गयी। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने साजिश करके कागजों में कमी बताकर उसे चुनाव नहीं लड़ने दिया।

17:10 (IST)04 May 2019
आम आदमी की हैसियत से करेंगे चुनाव प्रचार- प्रकाश

प्रकाश राज ने कहा कि वह आप के सदस्य नहीं है, सिर्फ आम नागरिक की हैसियत से वह आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली की आप सरकार के कामों और भविष्य की कार्ययोजना से प्रभावित होकर आप के लिये प्रचार करने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि वह मौजूदा केन्द्र सरकार की सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने वाली नीतियों से मतदाताओं को आगाह कर उन्हें बतायेंगे कि चुनाव में जनता जब सही लोगों को चुनती है तो मतदाताओं की जीत होती है और गलत लोगों को चुनने पर जनता हारती है।

प्रकाश राज ने कहा, ‘‘इस सरकार में किसी को सवाल पूछने का हक नहीं है। सरकार सवाल के जवाब में उल्टा सवाल पूछती है। उन्हें (सरकार) समझना चाहिये कि हमने उनको राज करने के लिये नहीं बल्कि सेवा करने के लिये चुना है।’’

17:06 (IST)04 May 2019
प्रकाश राज करेंगे दिल्ली में आप उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार

मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में आप के उम्मीदवारों के लिये शनिवार से चुनाव प्रचार करेंगे। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि प्रकाश राज इस सिलसिले में पहली जनसभा को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में संबोधित करेंगे। राय ने बताया कि दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रकाश राज सभी सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।

राय ने बताया कि उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे के पक्ष में शनिवार को प्रचार करने के बाद रविवार को प्रकाश राज नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बृजेश गोयल के साथ रोड शो करेंगे। इस दिन वह पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्वी दिल्ली में आप ने आतिशी को प्रत्याशी बनाया है।

16:04 (IST)04 May 2019
यदि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो देश को मिलेगा रोज एक नया प्रधानमंत्री: शाह

विपक्ष की स्पष्ट नीति और एक नेता नहीं होने पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पहले तो विपक्षी गठबंधन की सरकार बनेगी नहीं और यदि बनती है तो देश को रोज एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा। मध्य प्रदेश के रीवा के गोविन्दगढ़ में एक आमसभा में शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो गठबंधन लेकर चली है, उसके नेता का ही पता नहीं है। इस गठबंधन की सरकार आई तो देश को सप्ताह में हर रोज एक नया प्रधानमंत्री देखने को मिलेगा। शाह ने सवाल किया कि रीवा वालों कोई देश ऐसे चल सकता हैं क्या। देश को एक मजबूत नेता चाहिये। देश को मजबूर नेता और मजबूर सरकार नहीं चाहिये बल्कि एक मजबूत नेता और मजबूत सरकार चाहिये।

15:09 (IST)04 May 2019
योग गुरु रामदेव ने सीताराम येचुरी के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

योग गुरु रामदेव ने शनिवार को हरिद्वार में सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ एसएसपी के सामने शिकायत दर्ज करायी। योग गुरु ने यह शिकायत सीताराम येचुरी के उस बयान के विरोध में दर्ज करायी है, जिसमें सीपीआई (एम) महासचिव ने कहा था कि रामायण और महाभारत भी हिंसा और युद्ध की घटनाओं से भरे हुए हैं।

14:09 (IST)04 May 2019
अखिलेश यादव बोले- सांड टक्कर मारे तो सीएम पर एफआईआर होनी चाहिए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वाले किन्हें उतार रहे हैं सड़क पर, देखा है कभी? सांड आ रहा है और ऐसी बीजेपी की सरकार है, सांड लोगों को मार रहा है। अगर सांड मार दे किसी आदमी को, बताएं हमारी पुलिस, कौनसी एफआईआर होगी उसपे? अगर सांड मार रहा है तो एफआईआर सीएम पे होनी चाहिए।

13:38 (IST)04 May 2019
मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी हैः राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है और उनके आंतरिक आकलन के मुताबिक भाजपा लोकसभा का चुनाव हार रही है। गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह मोदी को एक डरे हुए प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं जो विपक्षियों के हमलों का सामना नहीं कर सकते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने संप्रग के र्सिजकल स्ट्राइक्स को वीडियो गेम बताकर सेना का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सेना देश की है, यह किसी एक व्यक्ति की सेना नहीं है।

12:46 (IST)04 May 2019
प्रतापगढ़ में बोले पीएम मोदी
12:25 (IST)04 May 2019
प्रियंका गांधी का आरोप- भाजपा वाले लोगों को पैसे बांट रहे हैं

प्रियंका गांधी ने शनिवार को अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां गलत प्रचार हो रहा है,पैसे बांट रहे हैं, मैं प्रधानों को लिफाफे में घोषणा पत्र भेज रही हूं और भाजपा वाले पत्र में 20 हजार रुपए भेज रहे हैं। ये हंसी की बात है कि वो सोच रहे हैं कि अमेठी का प्रधान 20 हजार में बिक जाएगा।

12:06 (IST)04 May 2019
सेना, मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना, वायुसेना या नौसेना नरेंद्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं हैं, जैसा कि वो सोचते हैं। जब वह ये कहते हैं कि यूपीए सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम में हुई, तब वह कांग्रेस की नहीं बल्कि भारतीय सेना की बेइज्जती कर रहे हैं।

12:03 (IST)04 May 2019
भाजपा नेता का विवादित बयान, मायावती को बताया 'गुंडी'

भाजपा सांसद और कैसरगंज से पार्टी उम्मीदवार बृज भूषण शरण सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि मायावती जी ने गोंडा में एक रैली के दौरान मुझे 'गुंडा' कहा था। मैं कहना चाहता हूं कि वह खुद उत्तर प्रदेश की 'गुंडी' हैं और वह चुनावों के बाद मुझे जेल भेजने की बात कह रही हैं, जबकि वह खुद जेल जाएंगी।

10:56 (IST)04 May 2019
10-20 दिनों में सत्ता से बाहर हो जाएगी मोदी सरकार- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार 10-20 दिनों में सत्ता से बाहर हो जाएगी। 5 साल पहले कहा जा रहा था कि मोदी जी 10-15 साल तक शासन करेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी जी को हरा दिया है। मोदी सरकार एक खोखला ढांचा निकली और 10-20 दिनों में यह ढह जाएगी।

10:25 (IST)04 May 2019
"मैंने भाजपा से या मोदी जी से माफी नहीं मांगी, 'चौकीदार चोर है' आज भी हमारा नारा है"

राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चले रहे अवमानना मामले में राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभी इस पर सुनवाई चल रही है और मैंने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है। लेकिन मैंने भाजपा या मोदी जी से माफी नहीं मांगी है। "चौकीदार चोर है" अभी भी हमारा स्लोगन है।

10:22 (IST)04 May 2019
मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और जिस तरह से मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद की है, उसके बाद देश मोदी जी से सवाल कर रहा है कि 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? वह नौकरियों और किसानों के मुद्दे पर कोई बात नहीं करते और उनके पास बात करने के लिए कुछ है भी नहीं।

09:52 (IST)04 May 2019
राहुल गांधी की नागरिकता के सवाल पर यह बोले सैम पित्रोदा

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों पर सैम पित्रोदा ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से संसद सदस्य हैं, आप उनके साथ संसद में बैठे हैं, आपने उनके साथ काम किया है! फिर आप अब क्यों जाग रहे हैं और वो भी झूठ के साथ? आपको लगता है कि लोग बेवकूफ हैं। भारत के लोगों को बेवकूफ समझने की गलती ना करें।

09:16 (IST)04 May 2019
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का दावा- हम जीत रहे हैं

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस चीफ सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि हमारी गणना के हिसाब से हम जीत रहे हैं। मीडिया जो दिखा रहा है, जमीनी सच्चाई उससे अलग है। जमीनी स्तर पर लोगों का मानना है कि मोदी सरकार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।