Lok Sabha Election 2019 Hindi News: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रचंड लहर है और ममता बनर्जी बंगाल में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। अमित शाह ने कहा कि हमार सरकार आती है तो हम बंगाल से चुन चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में बड़ा परिवर्तन बहुत जरूरी है। ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी को अब लोकतंत्र याद आ रहा है। वह यहां बंगाल के लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही हैं। लेकिन मैं बंगाल के लोगों से कहना चाहता हूं कि डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। बाटला हाउस कांड को लेकर अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के मरने पर सोनिया गांधी रोईं थीं।
Lok Sabha Election 2019 : भाजपा ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से दिया टिकट
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): यहां पढ़े लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी हर अहम खबर।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा Elections 2025 समाचार (Elections News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-04-2019 at 10:14 IST
चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद अब सिद्धू पर अगले 72 घंटे तक पब्लिक मीटिंग, रैली, मीडिया में इंटरव्यू पर बैन लग गया है। यह प्रतिबंध 23 अप्रैल, 2019 की सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सिद्धू पर यह कार्रवाई आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में हुई है।
बीजेपी ने 2 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से और मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली संसदीय सीट से मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने चंदौली से संजय चौहान को टिकट दिया है और वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी ने शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने चंदौली से संजय चौहान को टिकट दिया है और वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी ने शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है।
मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अपनी बहन प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार किया। प्रिया दत्त मुंबई नॉर्थ वेस्ट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। बहन के लिए वोट मांगने निकले संजू बाबा ट्रक के ऊपर अपनी बहन के साथ मौजूद थे।
एडिशनल चीफ इलेक्ट्रॉल ऑफिसर संजॉय बासु ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने के अपने बयान को वापस ले लिया है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि रविवार को बाबुल सुप्रियो की रैली में पुलिस वालों को काम करने से रोकने की कोशिश की गई और इस मामले में अंदल पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है।
भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर केस दर्ज किया जा सकता है। एक चुनाव अधिकारी ने उनपर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। उनपर यह केस बाबरी मस्जिद पर दिए बयान को लेकर दर्ज किया जा सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि '6 दिसंबर, 1992 को जिन लोगों ने बाबरी मस्जिद को गिराया था वो उनमें शामिल थीं और उन्हें इसपर गर्व है।' उन्होंने कहा था कि 'हमलोग वहां ढांचा तोड़ने गए थे। मैं ढाचें के ऊपर चढ़ गई थी और इसे तोड़ा और मुझे इसपर बहुत ही ज्यादा गर्व महसूस हुआ।'
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज किया है। आयोग के रोक के बावजूद कैंपेन सॉन्ग चलाने और एक रैली में चुनाव आयोग के अधिकारी का कैमरा छिने जाने के मामले में उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है। यह चुनाव अधिकारी इस रैली का वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बीजेपी ज्वाइन करते वक्त जावेद ने कहा कि 'आज तक मैं बालों का चौकीदार था...आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं।'
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने ईस्ट दिल्ली संसदीय सीट से अपना नामांकन भरा है। नामांकन के वक्त आतिशि के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर निशाना साधा तो अब स्मृति ने इसपर पलटवार भी किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि 'एक्टर मैं रह चुकी हूं तो नाटक प्रियंका जी ना हीं करें तो बेहतर है...जहां तक बात उन गरीब नागरिकों की है जिनके पास पहनने के लिए जूता नहीं था...तो कृप्या कर अगर उनमें थोड़ी भी शर्म हो तो खुद जा कर देख लें कि सच क्या है।
महाराष्ट्र में एक रैली में बोलते हुए राज्य सरकारी में मंत्री पंकजा मुंडे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'हमारे सैनिकों पर वीभत्स हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया। कुछ लोग पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या था? और इसके सबूत कहां हैं? मैं कहती हूं कि हमें एक बम राहुल गांधी के साथ अटैच कर देना चाहिए और हमें उन्हें दूसरे देश में भेज देना चाहिए...तब उन्हें समझ आएगा।'
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी में कहा कि 'ये स्मृति ईरानी जी यहां आईं और उन्होंने जूते बांटे ये कहने के लिए कि इनके पास जूते भी नहीं पहनने के लिए। ये सोच रही हैं कि राहुल का अपमान कर रही हैं...ये कर रही हैं अमेठी की जनता का अपमान।'
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। प्रयागराज से पार्टी ने योगेश शुक्ला को टिकट दिया है। डोमरियागंज से पार्टी ने चंद्रेश उपाध्याय को टिकट दिया। वहीं संत कबीर नगर से पार्टी ने इस बार परवेज खान की जगह भाल चंद यादव को टिकट थमाया है।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने दिल्ली के चांदनी चौक सीट से अपना नामांकन आज दाखिल किया है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली के दैरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आती है तो दो बजट पेश किए जाएंगे, इनमें से एक राष्ट्रीय बजट होगा जबकि दूसरा किसानों का बजट होगा ।
महाराष्ट्र में पीएम मोदी रैली में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।एक मजबूर, मरी पड़ी और भ्रष्ट सरकार होती है तो सभी का नुक्सान होना निश्चित है। कांग्रेस और महामिलावटी लोगों के इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद है।जब नीयत साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं। जो लोग कर्जमाफी के नाम पर झूठे वादे करते हैं, उन्होंने ये तक नहीं सोचा कि कोई आदिवासी लोन लेता ही नहीं है, उसका तो बैंक खाता तक नहीं है।
चुनाव लड़ने की अटकलों को अक्षय कुमार ने खारिज किया है। उनका कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं।
अक्षय के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड समेत उनके फैंस और राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मच गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विदेशी नागरिक होने वाले दावे खारिज हो गए हैं और अमेठी से उनका नामांकन भी वैध है। दावा किया जा रहा था कि भारत के बाहर राहुल गांधी का नाम राउ विंची है।
महाराष्ट्र के डिंडोरी में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं जहां उन्हें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जब वह वंशवाद पर बात करते हैं तो उन्हें(कांग्रेस) को करंट लगता है। पीएम मोदी ने कहा कि वो(कांग्रेस) पहले मुझे 50 गाली देते थे अब 100 गाली देते हैं। मैं विकास की चर्चा करता हूं।
राहुल गांधी ने अपने बयान चौकीदार चोर है पर खेद जताया है।सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अवमानना के सिलसिले में जवाब दाखिल किया है। राहुल गांधी का कहना है कि गलत आदेश पेश करने का उनका कोई इरादा नहीं था।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर सवाल किया है कि चुनाव को धर्मयुद्ध बताने के बाद भी चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा का नामांकन रद्द क्यों नहीं किया?भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी व मालेगांव ब्लास्ट आरोपी साध्वी प्रज्ञा का दावा है कि वे ’धर्मयुद्ध’ लड़ रही हैं। यही है बीजेपी/आरएसएस का असली चेहरा जो लगातार बेनकाब हो रहा है। लेकिन आयोग केवल नोटिसें ही क्यों जारी कर रहा है व बीजेपी रत्न प्रज्ञा का नामांकन क्यों नहीं रद्द कर रहा है?
कांग्रेस ने दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि नार्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित मैदान में उतरेंगी।कांग्रेस ने सात सीटों में से छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी के ट्वीट के मुताबिक जयाप्रदा का कहना है कि आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी। उनके इस मामले को लेक उनपर केस दर्ज हो गया है।