Lok Sabha Election 2019 को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग ने ‘वोटर हेल्पलाइन’ मोबाइल ऐप का प्रमोशन तेज कर दिया है। फरवरी में लॉन्च किए गए इस मोबाइल ऐप से वोटर्स को सभी सूचनाएं और सुविधाएं मिल जाएंगी। चुनाव आयोग के अनुसार यह देश के नागरिकों को अधिक जानकारी देने और उन्हें वोटिंग पर सही फैसला लेने में मदद के लिए यह ऐप बनाया गया है। इस ऐप का मकसद पूरे देश के वोटर्स को एक ही जगह पर सभी सेवाएं और सूचनाएं उपलब्ध कराना है। इस मोबाइल ऐप पर भारत के चुनाव आयोग के डायनैमिक पोर्टल की सभी जानकारियां लाइव देखी जा सकेंगी। इस ऐप का प्राथमिक उद्देश्य वोटर्स को शिक्षित और प्रोत्साहित करना है।
National Hindi News Today LIVE:जानें दिनभर की अपडेट्स
ये सुविधाएं मिलेंगीः ऐप के माध्यम से यूजर्स अपनी निजी जानकारियां देखने, ऑनलाइन फॉर्म भरने और दर्ज की गई शिकायतों की स्थिति देखने, चुनाव से संबंधी जानकारियां देखने, नतीजे आदि में मदद मिलेगी। निर्वाचन अधिकारी मनीष रंजन ने कहा, ‘आयोग इस चुनाव में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का अधिकतम इस्तेमाल करने पर फोकस कर रहा है। ऐप के जरिए वोटर घर पर बैठ कर ही सारी जानकारियां ले सकते हैं।’
ईपीआईसी नंबर से मिलेगी जानकारीः ईपीआईसी (EPIC) नंबर के जरिए वोटर्स को सभी जानकारियां मिल पाएंगी। हर भारतीय वोटर के पास यूनिक ईपीआईसी नंबर होगा। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नए वोटर आईडी बनवाने आदि के काम भी घर बैठे ही कराए जा सकेंगे। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में नाम, पता, निर्वाचन क्षेत्र आदि में बदलाव किया जा सकेगा। इसके अलावा यदि अगर वोटर लिस्ट में कोई जानकारी गलत लगती है तो इसके संबंध में भी सूचना दी जा सकेगी।
ऐप सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिएः फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए होगा, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘वोटर हेल्पलाइन’ सर्च कर सकते हैं। डेवलपर का नाम इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया और ऐप का साइज 11 मेगाबाइट है। यह सब देखने के बाद इंस्टॉल बटन दबाएं और डाउनलोड होने का इंतजार करें। एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाए तो यह आपकी ऐप लिस्ट में आ जाएगा। इसके बाद आप निर्देशानुसार ऐप पर चुनाव और वोटर कार्ड से जुड़े कई सारे काम कर सकते हैं।