Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत आज (29 अप्रैल) मतदान हो रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को लेकर कवि कुमार विश्वास ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बंगाल में चौथे चरण के मतदान में हो रही हिंसा चिंताजनक है। दीदी (ममता बनर्जी) को ये सब रोकना चाहिए। कुमार ने आगे लिखा कि वामपंथियों की अराजकता से लड़कर सत्ता में आई थीं लेकिन सत्ता के अहंकार व धन में ऐसा नशा होता है कि जिसके खिलाफ लड़कर नायक बनो, कुर्सी पर चढ़कर उससे भी ज्यादा बड़े खलनायक बन जाओ? बता दें कि आसनसोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार पर पथराव की भी खबर है जिसमें, उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
आसनसोल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत आसनसोल में भी मतदान जारी है। इस बीच बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, जिसके चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। बता दें कि यहां बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं जबकि टीएमसी की तरफ से मुनमुन सेन चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि लगातार चारों चरणों में हो रही हिंसा की शिकायत अब बीजेपी चुनाव आयोग से करेगी।
कुमार विश्वास का ट्वीट: बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को लेकर कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, “बंगाल में चौथे चरण में हो रही हिंसा चिंताजनक है। दीदी को ये सब रोकना चाहिए, क्योंकि वो तो वामपंथियों की ऐसी ही अराजकता से लड़कर सत्ता में आई थीं या सत्ता के अहंकार व धन में ऐसा नशा होता है कि जिसके खिलाफ लड़कर ‘नायक’ बनो कुर्सी पर चढ़कर उससे भी ज्यादा बड़े ‘खलनायक’ बन जाओ”?