Lok Sabha Election 2019: चुनावी मौसम में वोटर्स को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की हर संभव कोशिशें जोरों पर हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। क्लिप के मुताबिक, आटे की लोई में 500 रुपए का नोट भरकर उसे बेला गया, जबकि सेंकने के बाद उससे दो हजार का नोट निकाल कर दिखाया गया। कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में रहने वाली आईपीएस अधिकारी डी रूपा ने इसी क्लिप को टि्वटर पर शेयर किया और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की अपील की।

रेलवे में इंस्पेक्टर-जनरल ऑफ पुलिस और आईएएस मुनीश मुद्गल की पत्नी डी रूपा ने एक अप्रैल, 2019 को इस ट्वीट के साथ लिखा, “वोटरों को ललचाने का यह बेहद चालू तरीका है…संबंधित अधिकारी कृपया इस क्लिप का संज्ञान लें।”

वीडियो क्लिप में एक महिला पराठा बेलती दिखाई गई थी। बेलने से पहले उसने आटे की लोई में 500 रुपए का नोट रखा, पर पराठा सेंकने के बाद पराठा खोलकर दिखाया, तब उसके भीतर से दो हजार का करारा नोट निकल कर आया। देखें, क्लिपः

हालांकि, यह वीडियो कहां का है और किसने बनाया? क्या यह किसी की शरारत है या फिर मौज-मस्ती में किसी ने इसे रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया? इस सब बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

वहीं, अधिकतर टि्वटर यूजर्स ने भी इस क्लिप पर हैरानी जताई, जबकि कुछ इस पर कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टियों के मजे लेते नजर आए। लोगों ने कमेंट कर पूछा कि आखिर यह कौन से आटे से बना पराठा है, जो रकम को चार गुणा (500 से 2000 रुपए) कर देता है। वहीं, एक शख्स ने आश्चर्य जताया और कहा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। आप मुझे भी यह ट्रिक सिखाइए। नीचे देखें कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएंः  

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019