Lok Sabha Election 2019 से पहले बीजेपी को फिल्म इंडस्ट्री से झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 103 सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि पार्टी का बहिष्कार करते हुए उन्होंने लोगों से देश के संविधान को बचाने की भी अपील की है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देशभक्ति को बीजेपी देश में ‘ट्रंप कार्ड’ के रुप में इस्तेमाल करती है।

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहना है बिरादरी काः इन लोगों ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से यह अपील की है। इस अपील में 103 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर बीजेपी को वोट नहीं देने पर जोर दिया है। इनमे वेटरी मारन, आनंद पटवर्धन, सनकालकुमार ससीधरन, सुदेवन, क्यू, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कबीर सिंह चौधरी, अंजलि मोंटेइरो, प्रवीण मोर्चले, देवाशीष मखीजा, आशिक अबू और संपादक, बीना पॉल आदि भी शामिल है। वेबसाइट के माध्यम से सदस्यों ने कहा, ‘हमारा देश अब तक के सबसे अधिक परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। हालांकि सांस्कृतिक रूप से ज्वलंत और भौगोलिक रुप से विविध, एक राष्ट्र के रुप में हम हमेशा एकजुट रहे हैं। वास्तव में इस अद्भुत देश के नागरिकों में एक महान भावना रही है लेकिन अब वह सब दांव पर है। अगर हम आने वाले लोकसभा चुनाव में समझदारी से चुनाव नहीं करेंगे तो फासीवाद हमें पूरी ताकत से खत्म कर देगा।’

उन्होंने कहा, ‘देश के हालात ठीक नहीं है। उन लोगों ने वर्तमान शासन करने वाली पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाते कहा, ‘ध्रुवीकरण और घृणा की राजनीति से बेपरवाह, गोरक्षा, दलितों, मुसलमानों और किसानों का हाशिये पर जाना और सेंसरशिप बढ़ना जैसे मुद्दे शामिल हैं जिनसे देश टूट रहा है।

[bc_video video_id=”6007039664001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

देशभक्ति केवल वोट बैंक के लिएः बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा कि बीजेपी अपने वोट बैंक के लिए देशभक्ति का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन लोगों ने कहा,’कोई भी व्यक्ति या संस्था जो थोड़ी बहुत असहमति जताते हैं उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है।’ इंडस्ट्री के सदस्यों ने देश की जनता से अनुरोध किया कि वही सरकार चुनें जो देश और संविधान की रक्षा करे और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करे, सभी प्रकार की सेंसरशिप से आजादी दे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019