Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव की तारीख तारीख नजदीक आ चुकी है। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड को लेकर जागरुक रहने की आवश्यकता है क्योंकि चुनाव के दौरान अधिकतर इसी का प्रयोग कर मतदान किया जाता है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान अक्सर ये देखने में आता है कि वोटर कार्ड में नाम की गलती की वजह से पोलिंग बूथ जैसी जगहों पर खासी परेशानी आती है। इसलिए अपने वोटर कार्ड में नाम से संबंधित शिकायतों के लिए हम ये तरीके अपना सकते हैं।

National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

ऑफलाइन तरीका: बता दें कि यदि आपके वोटर आईडी कार्ड पर नाम में कोई गलती है या नाम सही करवाना है तो दो तरीके अपनाए जा सकते हैं। पहला तरीका ऑफलाइन है जबकि दूसरा ऑनलाइन है। ऑफलाइन तरीके से वोटर आईडी कार्ड पर नाम बदलवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने नाम के प्रमाण के साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म देना होगा। इसके बाद वेरिफिकेशन होने के साथ पूरी जानकारी के बाद आपका नाम निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में सही कर दिया जाएगा। बता दें कि फिर नया वोटर कार्ड आपके घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

ऑनलाइन तरीका: बता दें कि ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में नाम सही करवाने के लिए सबसे पहले हमें निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘Correction of entries in electoral roll/ मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार’ ऑप्शन पर क्लिक कर ‘प्रारूप 8’ फॉर्म को खोलेंगे। बता दें कि इस दौरान यदि आप भाषा बदलना चाहते हैं तो राइट साइड में भाषा बदलने के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे बदल सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरें। गौरतलब है कि जिन जानकारियों के साथ ‘*’ बना हो, उन्हें अनिवार्य रूप से भरना है। इस दौरान आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको ‘नाम’ बदलने वाले कॉलम पर टिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरने की जगह और Captcha Code डालकर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद ये करें: बता दें कि फॉर्म को सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे रिफरेंस नंबर को नोट कर लें। गौरतलब है कि नोट किए इस नंबर द्वारा आप अपने नए आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि ऐप्लिकेशन प्रोसेस और नया आईडी कार्ड जारी होने में महीने भर का समय लग सकता है।