Lok Sabha Election 2019: हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सिंह सत्ती ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। सत्ती ने शिमला लोकसभा क्षेत्र के बद्दी में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ कथित रूप से अपशब्द कहे। सत्ती के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा नेता के इस विवादित बयान का विपक्षी दल कांग्रेस ने विरोध किया है। सत्ती ने कहा यदि राहुल गांधी खुद को भारत का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री को चोर कह सकते हैं तो मैं भी उन्हें गाली देने के लिए आजाद हूं। सत्ती ने कहा, ‘राहुल गांधी जमानत पर बाहर है, उसकी मां जमानत पर है, उसका बहनोई जमानत पर है और इसके बाद भी वह प्रधानमंत्री को चोर कहता है।
एक पंजाबी आदमी ने भारी मन से मुझे आप तक यह बात पहुंचाने के लिए कहा है। इसने मुझे आपसे यह कहने के प्रेरित किया है। यदि पीएम मोदी एक चोर हैं तो तुम मा…… हो।’ हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने इस बयान पर सत्ती से माफी मांगने को कहा है।ऐसा नहीं करने पर सत्ती के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की बात कही है।
हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा, ‘हम अपने कानूनी प्रकोष्ठ से विचार विमर्श कर रहे हैं। इसके बाद हम शिकायत दर्ज कराएंगे।’ हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप राठौर ने कहा कि एक वरिष्ठ राजनेता से इस तरह की अभद्र भाषा की उम्मीद नहीं थी।
मालूम हो कि राफेल सौद में घोटाले के लेकर कांग्रेस लगातार पीएम मोदी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए, चौकीदार चोर हैं, का नारा बुलंद किए हुए हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी जया प्रदा के खिलाफ ‘खाकी कच्छा’ वाला विवादित बयान दिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से आपत्ति के बाद आजम का कहना है कि उन्होंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया। आजम ने कहा कि कोई यह साबित कर दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

