Lok Sabha Election 2019: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री अनिज विज ने पब्लिक मीटिंग के पास मुर्दाबाद के नारे लगा रहे लोगों को अपशब्द कह दिया। बताया जा रहा है कि मंत्री अनिल विज मंगलवार (7 मई) को अंबाला से बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे लेकिन इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने कटारिया और विज का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे नाराज विज ने लोगों को अपशब्द कह दिए। इसके बाद लोग भड़क गए और विज की गाड़ी का घेराव कर दिया, हालांकि मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों नेताओं को मौके से निकाल लिया।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
क्या है मामला: बताया जा रहा है कि मंत्री अनिल विज अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने आए थे। इस दौरान विकास ना होने की बात पर जनता द्वारा मंत्री अनिल विज और प्रत्याशी का लोगों ने विरोध किया तो नाराज विज ने लोगों को अपशब्द कह दिया। इसके बाद लोग भड़क गए और उनकी गाड़ी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से विज की गाड़ियों को बाहर निकाला। इस दौरान लोग मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पहले भी दे चुके विवादित बयान: बता दें कि अनिल विज अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना ‘नीपा वायरस’ से कर दी थी। यहीं उन्होंने कहा था कि राहुल अपने पिता से ज्यादा इज्जत आतंकियों को देते हैं।