Lok Sabha Election 2019 में मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने खासी तैयारियां की हैं। चुनाव में डिजिटाइजेशन को भी खासी तवज्जो दी गई है। इस बार एक मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है, जिस पर वोटर्स को तमाम तरह की जानकारियां मिल जाएंगी। अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे महज एक एसएमएस या चंद क्लिक्स के जरिए तमाम तरह की जानकारियां पा सकते हैं। सात चरणों में होने वाले मतदान की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी, वहीं आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को नतीजे आ जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में आपको कई जानकारियों की जरुरत होगी। ऐसे में ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे।

एनवीएसपीः इसका पूरा नाम नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल है। http://www.nvsp.in वेबसाइट पर जाकर आप दो तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। आप ईपीआईसी (इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड) के जरिए आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा वोटर अपना नाम और अन्य जरूरी जानकारियां भरकर भी अपना नाम चैक कर सकते हैं।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स

हेल्पलाइन नंबर 1950: पिछले चुनावों में कई बार कुछ वोटर्स की शिकायत रहती है कि ईपीआईसी में नाम होने के बावजूद उन्हें वोट नहीं देने दिया गया। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने पूरे देश के लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो हर जिले के निर्वाचन केंद्र से जुड़ा रहेगा। इस नंबर पर वोटर्स के लिए एसएमएस की सुविधा भी रहेगी। इन पर संपर्क कर आप वोटर लिस्ट की जानकारी जुटा सकते हैं।
वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐपः एंड्रॉइड पर मौजूद यह ऐप यूजर फ्रेंडली है। इसकी मदद से कैंडिडेट्स ऑनलाइन फॉर्म भरने, आवेदन की स्थिति, मतदाता सूची में नाम आदि की जानकारी ले सकते हैं।

 

 

समाधान पोर्टलः चुनाव आयोग ने पंजीयन, नागरिकों की जानकारी, सुझाव और फीडबैक के लिए सिंगल इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल बनाया है। इसके जरिए भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी सीधे संबंधित अधिकारियों द्वारा हल की गई शिकायतों के संबंध में जान सकेंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019