लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (11 अप्रैल) मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट के रसूलपुर के पास एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां फर्जी मतदान को लेकर गांव वालों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बवाल हो गया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है। मामला कांधला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गुजरान गांव का बताया जा रहा है। घटना के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल थोड़ी देर के लिए मतदान प्रक्रिया को अभी रोक दिया गया है।
Lathi-charge, aerial firing and violence reported from Kandhla in Kairana Lok Sabha seat. Villagers claim that the security forces obstructed their voting and beat them up @Uppolice @shamlipolice pic.twitter.com/QiKyCntv36
— Amil Bhatnagar (@AmilwithanL) April 11, 2019
बता दें कि कैराना में सपा से वर्तमान सांसद तबस्सुम हसन, कांग्रेस से हरेंद्र मलिक और बीजेपी से प्रदीप चौधरी मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान के लिए यहां सुबह से ही लोगों का आना- जाना जारी था। लेकिन इस बीच किसी बात को लेकर गांव वाले भड़क गए और उन्होंने पोलिंग बूथ पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भड़के गांव वालों ने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में जवानों ने हवाई फायरिंग कर माहौल को शांत कराया। फिलहाल मौके पर डीएम, एसपी और दूसरे अधिकारियों ने पहुंचकर नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने अड़े हैं।
कैराना में त्रिकोणीय मुकाबला: एक आंकड़े के मुताबिक कैराना में कुल 16.48 लाख वोटर हैं जिनमें करीब 5 लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। यहां से मौजूदा सांसद तबस्सुम हसन 2009 में बीएसपी के टिकट पर लड़ी थी और बीजेपी के हुकुम सिंह को हराया था। इसके बाद 2014 में तबस्सुम की जगह बेटे नाहिद हसन को सपा ने उम्मीदवार उम्मीदवार और वे बीजेपी के हुकुम सिंह से हार गए थे। लेकिन 2018 में हुकुम सिंह के निधन के बाद उपचुनाव हुआ तो आरएलडी ने तबस्सुम को टिकट दिया और वो फिर से चुनाव जीत गईं।

