पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने न्यूज एजेंसी एनएआई को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने खुद को असली चौकीदार बताते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है। तेज बहादुर ने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को शहीदों का दर्जा दिया जाएगा और उन्हें पेंशन दी जाएगी। इसलिए मैं उनके द्वारा किए वादे पर सवाल पूछूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य सुरक्षा बलों को मजबूती और भ्रष्टाचार का खत्मा करने का होगा।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खुद को बताया असली चौकीदार: बता दें कि तेज बहादुर ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं पीएम से पूछूंगा कि जो वादे किए थे, आज तक उस पर आपने क्या किया? हमें बताओ। यह बराबर की लड़ाई है, एक तरफ आपके पास ‘असली चौकीदार’ है और दूसरी तरफ आपके पास ‘नकली चौकीदार’ है।” इसके अलावा तेज बहादुर ने कहा कि पीएम ने कहा था कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को शहीदों का दर्जा दिया जाएगा मैं इस वादे पर भी उनसे सवाल पूछूंगा।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था वीडियो: बता दें कि तेज बहादुर यादव ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसके चलते उन्हें बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था। गौरतलब है कि तेज बहादुर ने जिस वीडियो को शेयर किया था उसमें वह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पहाड़ी इलाके के बर्फीले स्थान पर सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की शिकायत करते नजर आ रहे थे।
वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव: बता दें कि कल ही तेज बहादुर ने ऐलान किया था कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा था, “मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन जब मैंने बीएसएफ में रहते हुए आवाज उठाई तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया। इसलिए मैंने पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
