Lok Sabha Election 2019 में कन्नौज सीट से लड़ रहीं डिंपल यादव ने शनिवार (06 अप्रैल) को नामांकन दाखिल किया। इस वक्त उनके साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन और बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा भी मौजूद थे। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन नामांकन के लिए पहुंची कन्नौज की मौजूदा सांसद डिंपल ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस जनसभा में भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिम्पल यादव कलेक्ट्रेट तक रोड शो करते हुए पहुंचीं। रोड शो में भी सभी बड़े नेता उनके साथ मौजूद थे। वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी पिछले कई दिनों से नामांकन और रोड शो की तैयारी में जुटे थे।
इस बार सपा-बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। इससे समाजवादी पार्टी कन्नौज में और भी मजबूत हो गई है। समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ना तय माना जा रहा है इसी वजह से बीजेपी के खेमे में चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। डिंपल यादव के नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी का चुनावी अभियान कन्नौज में और तेज हो जाएगा।
National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
2019 के लोकसभा चुनाव में डिम्पल यादव के सामने बीजेपी के सुब्रत पाठक मैदान में है। कन्नौज में सपा और बीजेपी के बीच लड़ाई है। कन्नौज समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा और जब अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं तो यहां प्रतिष्ठा का मुकाबला हो गया है। वहीं बीजेपी सपा के इस गढ़ को जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।
2014 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को 13,907 वोटों से हराया था l डिंपल यादव को 4,89,164 वोट मिले थे और बीजेपी के सुब्रत पाठक को 4,69,257 वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों नेता एक बार फिर से आमने-सामने हैं।

