Lok Sabha Election 2019 के बीच मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने को लेकर सियासी गलियारों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कमान संभाली है। उन्होंने भारत की इस उपलब्धि पर बीजेपी नेताओं की तरफ से मोदी सरकार को श्रेय देने पर पलटवार किया। उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को लंबे समय की कोशिशों के बाद बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र की तरफ से वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है।
‘सिर्फ आखिरी सीन की बात कर रहे मोदीः’ चिदंबरम ने कहा, ‘2009 में हमने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। 10 सालों बाद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मोदी सिर्फ फिल्म के आखिरी सीन की बात कर रहे हैं। यह ठीक वैसा है जैसे आप फिल्म देखने जा गए हों और सिर्फ आखिरी सीन देखकर वापस आ जाएं। इससे पहले के सीन के बारे में क्या होगा? हाफिज सईद को किसने वैश्विक आतंकी घोषित करवाया? लखवी को आप भूल गए? इन दोनों को कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान वैश्विक आतंकी घोषित करवाया था। मसूद अजहर कोई पहला शख्स नहीं है।’
National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
यूं चली सियासी लड़ाईः उल्लेखनीय है कि यूएन के इस फैसले को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की बड़ी सफलता बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस कह रही है कि यूएन ने फैसले में कहीं भी पुलवामा हमले का जिक्र तक नहीं किया। प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था, ‘अब भारत की आवाज को वैश्विक मंच पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’
