महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवीनचंद्र बांदावडेकर पर टिकट कटने का खतरा मंडराने लगा है।  लोकसभा सीट से टिकट कटने का खतरा मंडराने लगा है। इसकी वजह है उनका सितंबर 2018 में सनातन संस्था के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना और उसका समर्थन करना। गुरुवार को इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर असमंजस की स्थिति बन गई। मंगलवार को ही कांग्रेस ने बांदीवडेकर को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया था।

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र में (2018) आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार वैभव राउत के साथ बांदीवडेकर खड़े हैं और उसका समर्थन कर रहे हैं। तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जितेंद्र अवहद ने इसे ट्वीट करते हुए कांग्रेस से उम्मीदवार बदलने के लिए कहा।

हालांकि, कांग्रेस ने बांदीवडेकर का बचाव किया है। पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “उन्होंने ना तो सनातन संस्था के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और ना ही उनका उसके प्रति कोई सहानुभूति है। चूंकि भंडारी समाज के अध्यक्ष के रूप में पुलिस द्वारा कथित तौर पर पूर्व निर्धारित कार्रवाई के संबंध में अफवाहों को देखते हुए समुदाय से दबाव था, इसलिए वह पूछताछ करने के लिए गए थे।” बयान में आगे कहा गया है, “उन्होंने कानून के अनुसार कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह अफवाहों को लेकर शुरुआती प्रतिक्रिया थी और यह प्रतिक्रिया उनकी नहीं बल्कि समुदाय की थी। इसके अलावा, यह केवल उचित कार्रवाई की मांग से संबंधित था। वास्तविकता को समझने के बाद, यह मुद्दा खत्म हो गया।”