Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मनीष के लिए उनकी बेटी इनेका तिवारी प्रचार करने उतरी हैं। बेटी के प्रचार करने उतरने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भावुक हो गए। मनीष ने ट्वीट कर बेटी के उनके लिए चुनाव प्रचार करने की जानकारी दी।

मनीष ने लिखा, ‘किसी भी पिता के लिए एक गर्व का क्षण। मेरी बेटी इनेका तिवारी ने आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र के बालाचोर विधानसभा क्षेत्र में मेरे लिए प्रचार किया। लोगों और पार्टी की तरफ से लगातार मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद। मैं लोगों से न्याय के लिए वोट देने की अपील करता हूं।’

तिवारी ने इसके साथ ही प्रचार करने के दौरान अपनी बेटी की तस्वीरें भी पोस्ट की। इससे पहले मनीष तिवारी ने औपचारिक रूप से चंडीगढ़ से टिकट की मांग की थी। मनीष तिवारी से दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।

तिवारी ने कहा था, ‘मुझे यकीन है कि चंडीगढ़ में किए गए मेरे काम और शहर को अच्छी तरह से समझने और यहां के लोगों के तालमेल को देखते हुए पार्टी निश्चित रूप से मुझ पर विश्वास जताएगी और मुझे यहां से टिकट देगी।’ पार्टी ने आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को यहां से टिकट दिया। अब पवन कुमार बंसल चंडीगढ़ से पार्टी के उम्मीदवार है।

वहीं भाजपा ने चंडीगढ़ से अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर को यहां से उम्मीदवार बनाया है। मनीष तिवारी इससे पहले लुधियाना से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। मनीष ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए साल 2014 में चुनाव लड़ने से पीछे हट गए थे।

लोगों के साथ मनीष तिवारी की बेटी। (फोटोः मनीष तिवारी के ट्विटर हैंडल से)

खबर आई थी राहुल गांधी दो बार मनीष तिवारी को टिकट देने पर विचार करने से इनकार कर चुके थे लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आखिरकार मनीष को टिकट दिलाने में सफल रहे। पंजाब में टिकटों के बंटवारे में कैप्टन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पत्नी परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिलवाया है। पंजाब में 7 सीटें ऐसी हैं जहां से अमरिंदर ने अपनी पसंद के लोगों को टिकट दिलवाया है। पंजाब में 13 सीटों के लिए 19 मई को एक ही चरण में मतदान होगा।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019