Lok Sabha Election 2019: नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन एक ही सीट से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में 55 वर्षीय माकन ने दावा किया कि उनके अनुभव से उन्हें बीजेपी की मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल पर बढ़त मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बिना दिल्ली में कांग्रेस के लिए सभी सीटें जीतना कठिन होगा। बता दें कि उन्होंने 2004 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जगमोहन और 2009 में विजय गोयल को हराकर दो बार यह सीट जीती थी। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी की मीनाक्षी लेखी से हार गए थे।

इशारों में आप पर तंज: इंटरव्यू के दौरान अजय माकन ने कहा कि मैं आप या बीजेपी सांसदों की तरह नहीं हूं, जो सिर्फ इल्जाम लगाते रहते हैं। मुझे विश्वास है कि यदि मैं किसी समस्या के समाधान के लिए किसी मंत्री या अधिकारी के पास जाता हूं, तो वे इस पर कार्रवाई करेंगे। यदि वे नहीं करते हैं, तो वे संसद में मेरा सामना करेंगे। मैं संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठने वाला नहीं हूं। मैं एक्शन लेने वाला आदमी हूं और मुझे पता है कि काम कैसे करना है।

आप के साथ गठबंधन पर कही ये बात: माकन ने कहा कि अगर आप के साथ गठबंधन होता तो हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर 2-3 लाख के अंतर से जीतते। लेकिन अब हम सभी सात सीटें जीतेंगे और मार्जिन छोटा होगा। माकन ने कहा कि मैंने 2004 में बीजेपी के जगमोहन को 12,000 से अधिक मतों से हराया। 2009 में मैंने बीजेपी के ही विजय गोयल को करीब 2 लाख मतों से हराया।