Lok Sabha Election 2019 के लिए तारीखों का ऐलान होते ही अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया था। लेकिन इसमें लगाई फोटो को लेकर उन्हें बीजेपी नेताओं ने निशाने पर ले लिया है। दरअसल इस तस्वीर में सपा के चुनाव चिह्न के साथ अखिलेश की फोटो लगी है, लेकिन बीजेपी नेता विकास प्रीतम सिन्हा ने दावा किया कि फोटो से मुलायम सिंह यादव को क्रॉप कर दिया गया है। फोटो में किसी शख्स का सिर दिख रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि फोटो में किसे क्रॉप किया गया है।
बीजेपी नेता ने क्या कहाः सुप्रीम कोर्ट के वकील और बीजेपी नेता विकास प्रीतम सिन्हा ने अखिलेश के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय मुलायम सिंह जी को क्रॉप क्यों कर दिया आपने? चाचा जी शिवपाल जी भी नहीं दिख रहे अर्थात यह तो गैरों पे करम अपनों पे सितम टाइप हो गया।’
आदरणीय मुलायम सिंह जी को क्रॉप क्यों कर दिया आपने ? चाचा जी शिवपाल जी भी नहीं दिख रहे अर्थात यह तो गैरों पे करम अपनों पे सितम टाइप हो गया।
— विकास प्रीतम सिन्हा (मोदी का परिवार) (@VikashPreetam) March 11, 2019
अखिलेश ने ट्वीट में उठाया ये मुद्दाः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद लिखा था, ‘चुनाव की घोषणा से जनता में नया उत्साह है। अब जनता किसानों की बदहाली, नौजवानों की बेरोजगारी और कारोबारियों की बर्बादी के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब देगी। बहुत हुआ भावनाओं से खिलवाड़, अब सत्तापक्ष को हवाई बातों के आसमान से उतरकर कड़वी जमीनी सच्चाई का सामना करना ही होगा।’
उल्लेखनीय है कि पिछले एक अरसे से पार्टी में सभी बड़े फैसले अखिलेश ही ले रहे हैं। उनके चाचा शिवपाल अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं। वहीं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी सार्वजनिक मंचों पर कई बार अपनी ही पार्टी पर चुटकी ले चुके हैं। हालांकि हाल ही में सपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसके मुताबिक मुलायम मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।